उदयपुर के जाने-माने लघु चित्रकार चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने "स्टेपलर पीनो" से माचिस का लघु निर्माण कर "वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड" में स्थान बनाया।
इस उपलब्धि के लिए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजमहल में आयोजित समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा और गोविंद लाल ओड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सूक्ष्म पुस्तिकाओं में नए आयाम
चित्तौड़ा ने सूक्ष्म पुस्तिका और डायरी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामांकन का दावा किया।
सूक्ष्म पुस्तिका: 74 पृष्ठों की पुस्तिका, जिसका माप मात्र 1.2 सेमी है, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के उद्देश्य और इतिहास को दर्शाती है।
सूक्ष्म डायरी: 1.1 मिमी माप की 108 पृष्ठों वाली डायरी भी तैयार की गई।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विशेष योगदान
चित्तौड़ा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस के महत्व को रेखांकित करने वाली सूक्ष्म पुस्तिका का लोकार्पण किया।
गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने पुस्तिका का विमोचन किया।
पुस्तिका में प्रेस की भूमिका और उद्देश्य को सरल भाषा में आम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि
चित्तौड़ा ने दो अलग-अलग सूक्ष्म पुस्तिकाएं बनाकर इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी की स्मृति में: पुस्तिका में उनके जीवन, शिक्षा और राजनीतिक सफर को उजागर किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में: पुस्तिका में उनके संघर्ष, बचपन और युद्ध-कौशल पर प्रकाश डाला गया।