GMCH STORIES

भारत की आजादी आज भी शैश्व अवस्था में: अन्नु मदन कपुर

( Read 4656 Times)

12 Nov 24
Share |
Print This Page
भारत की आजादी आज भी शैश्व अवस्था में: अन्नु मदन कपुर


उदयपुर (डॅा मुनेश अरोड़ा) भारत की आजादी आज भी शैशव अवस्था में है क्योंकी आज भी हम भ्रष्ट लौगों को चुनकर संसद में भेजते है क्योंकी नेताओं से ज्यादा हम भ्रष्ट है हमारे में देशभक्ति आभाव है हम थोडे से लालच में आकर उनको चुनते है जो भ्रष्ट है। इसलिए मेरा मानना है कि भारत की आजादी आजादी आज भी शैशव अवस्था में है यह बात फिल्म एक्टर, टी वी आर्टीसट, गायक अन्नु मदन कपुर ने एस पी एस यु में मानद डी लिट की उपाधि से नवाजे जाने के बाद साक्षत्कार में कही। 
अन्नु मदन कपुर ने कहा कि भारत में देशभक्ति की लौगों में कमी है जनता को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है तभी देश की आजादी परिपक्व हो सकेगी। फिल्म इण्डस्ट्री को मिल रही धमकीयों के बारे में उन्होंने कहा कि 1990 के दौर में राजनैतिक लौगों व गुण्डाराज का नैक्सीस हुआ करता था वह दौर खत्म हो गया अब फिल्म इण्डस्ट्री को कोई डर नही है। फिल्म इण्डस्ट्री में हिन्दु देवी देवताओं के मजाक उडाये जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए अन्नुकपुर ने कहा कि यह जनता की बेवकुफी है कि फिल्म इण्डस्ट्री की इस प्रकार की बचकानी हरकतों को क्यों सहती है जनता को उसका न सिर्फ बायकाट करना चाहिये वरन उसका माकुल जवाब देना चाहिये क्योंकी फिल्म इण्डस्ट्री भी समाज से बनी है समाज अगर फिल्म इण्डस्ट्री का विरोध करेगा तो मजबुर होकर उन्हें अपनी हरकते सुधारनी पडेगीं। 
अन्नु मदन कपुर ने कहा उनके लिए अपने माता पिता व देश भक्ति सबसे उपर हैं डी लिट की उपाधि लेते वक्त भी उन्होेंने अपने माता पिता व देश की भूमि का वदन किया। इस बारे में पुछे जाने पर उन्होने ने कहा कि जो इंसान अपने माता पिता व देश का आदर नही कर सकता है तो वह दुनिया में किसी का भी आदर करने की सोच भी नही सकता है। यही कारण है कि आज हमारे देश में देश से पहले मैं आ गया है आज देश व देश भाक्ति की परवाह जिस स्तर तक होनी चाहीये वह नही है। 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like