GMCH STORIES

धरोहर संस्था के थर्ड स्पेस में मेघा उत्सव का आयोजन*

( Read 3444 Times)

06 Nov 24
Share |
Print This Page

धरोहर संस्था के थर्ड स्पेस में मेघा उत्सव का आयोजन*

*उदयपुर।* धरोहर संस्था द्वारा पहली बार शहर में "आर्ट्मोस्फेयर" महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसे "मेघा उत्सव" के रूप में भी जाना जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव 8 से 10 नवम्बर तक भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस में होगा। इस उत्सव में कला, विज्ञान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी, जिसमें 20 से अधिक रोचक कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।  

इस महोत्सव की खासियतों में इत्र बनाने, चॉकलेट निर्माण, कत्थक और ओडिसी नृत्य, वॉल क्लाइंबिंग, भरतनाट्यम और मिलेट से खाद्य पदार्थ बनाने जैसी कार्यशालाएं शामिल हैं। सांस्कृतिक संध्याओं में जयपुर के प्रसिद्ध युग बैंड का कॉन्सर्ट और ताल-सूत्र का गायन कार्यक्रम भी आयोजन का हिस्सा होगा, जो प्रतिभागियों को मनोरंजन और प्रेरणा से भर देगा। 

धरोहर संस्था के सीओओ केतन भट्ट ने बताया कि यह इवेंट थर्ड स्पेस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है और इसे एक फ्लैगशिप इवेंट के रूप में प्रति वर्ष मनाने की योजना है। 

थर्ड स्पेस, उदयपुर की एक पाँच मंजिला ग्रीन बिल्डिंग है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन बिल्डिंग और पर्यावरण अनुकूल डिज़ाइन के लिए पहचान मिली है। इस इमारत में कला, विज्ञान और खेल-कूद के लिए समर्पित अलग-अलग हिस्से हैं, साथ ही इसमें रंगमंच और सिनेमा हॉल भी मौजूद हैं। कम्युनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड़ ने बताया कि इस इमारत का डिज़ाइन एंग्लो-इंडियन पैटर्न पर आधारित है, जिसमें राजस्थान और इंग्लैंड की संस्कृति का अनूठा समावेश है। इस भवन का आकर्षण का प्रमुख केंद्र इसकी वास्तुकला में निर्मित बावड़ी है, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय वास्तुकला पत्रिकाओं में स्थान मिला है। 

इस महोत्सव के माध्यम से धरोहर संस्था का उद्देश्य शहर के लोगों को कला, संस्कृति और विज्ञान के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक अनोखे अनुभव का हिस्सा बनाना है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like