GMCH STORIES

चौथे नेशनल डिसेबिलिटी टी20 टूर्नामेंट के लिए स्वयं ने डीसीसीआई से मिलाया हाथ

( Read 791 Times)

15 Oct 24
Share |
Print This Page

चौथे नेशनल डिसेबिलिटी टी20 टूर्नामेंट के लिए स्वयं ने डीसीसीआई से मिलाया हाथ

उदयपुर। भारत में सुगम्यता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित, स्मिनू जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट की एक गैर-लाभकारी पहल स्वयं ने दूसरी बार भारत के डिसेबिलिटी क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई ) के साथ चौथे नेशनल डिसेबिलिटी टी 20 टूर्नामेंट के लिए हाथ मिलाया है। यह स्वयं की डीसीसीआई के साथ पांचवीं साझेदारी है जो खेलों में सुगम्यता को बढ़ाने के लिए है। स्वयं की संस्थापक-अध्यक्ष सुश्री स्मिनू जिंदल ने कहा कि टूर्नामेंट 15 से 25 अक्टूबर के बीच उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 24 राज्यों के लगभग 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की भागीदारी होगी। 67 मैच फील्ड क्लब, बीएन यूनिवर्सिटी ग्राउंड, गीतांजली  ग्राउंड,  नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी और करणपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। पिछले साल (28 सितंबर से 8 अक्टूबर) तक आयोजित चैम्पियनशिप में, स्वयं ने 63 खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर प्रत्येक को 11,000 रुपये  का नकद पुरस्कार प्रदान किया था। इस वर्ष भी स्वयं अपने इस संकल्प के तहत 67 बेहतरीन खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित करेगा।
सुश्री स्मिनू जिंदल ने कहा कि हम डीसीसीआई के साथ अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाते हुए और दिव्यांग क्रिकेटर्स की बेहतरीन प्रतिभा का समर्थन करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट समावेशन (इन्क्लूजन) का प्रतीक है और इन क्रिकेटर्स की हिम्मत और मेहनत को सामने लाता है। ये दिखाता है कि असली ताकत सीमाओं को तोडऩे और नई संभावनाएं पैदा करने में होती है। दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा कि हम स्वयं के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को जारी रखने पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जो कई वर्षों से डीसीसीआई का समर्थन कर रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से, स्वयं सक्रिय रूप से सुगम्यता को बढ़ावा दे रहा है ताकि दिव्यांग क्रिकेट और क्रिकेटरों को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। पिछले कुछ वर्षों में, स्वयं ने डीसीसीआई के साथ कई आयोजनों में सहयोग किया है, जैसे- इंटरनैशनल फिजीकली डिसेबल्ड टी20 क्रिकेट इंडिया बनाम  इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2024) थर्ड नैशनल फिजीकल डिसेबिलिटी टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप, (उदयपुर, 2023), सरदार पटेल नैशनल दिव्यांग स्वयं टी20 क्रिकेट कप (चंडीगढ़, 2022) और एचएपी कप (पंचकूला, नई दिल्ली, 2022).


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like