GMCH STORIES

साइलेंट इश्क 

( Read 3213 Times)

09 Oct 24
Share |
Print This Page

प्रेरणाश्री गौड़

साइलेंट इश्क 

साइलेंट इश्क

प्रेरणाश्री गौड़ 

 

कुनाल जो की दिखने में बहुत हैंडसम है लेकिन शर्मिला बहुत है लड़कियां उसके इर्द-गिर्द घूमती है और प्रत्येक लड़की उसे अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है लेकिन कुनाल इन बातों पर ध्यान नहीं देता है वह सिर्फ पढ़ने में ध्यान देता है उसे सिर्फ गवर्नमेंट जॉब लेनी है ऐसे में वह कंपटीशन पर ध्यान देता है और कॉलेज की लड़कियां कुनाल पर 
अचानक से कुनाल की जिंदगी में निधि आती है वह फर्स्ट ईयर की लड़की है और कुनाल सेकंड ईयर का 
कुनाल का जो दिल किसी भी लड़की को देखकर नहीं धड़कता  था वह अब निधि को देखकर धड़कने लगा है और कुनाल निधि को लाइक करने लगा है। किताबों में रहने वाला कुनाल अब निधि के इर्द-गिर्द घूमने की और उससे बात करने की फिराक में रहता । कुनाल का दोस्त मुकेश कुनाल के बदले बदले अंदाज से हैरान हो जाता है और कुनाल से कहता है यार कुनाल आजकल तू पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है और यह जो फर्स्ट ईयर की लड़की है निधि उसके आने के बाद में सारे लड़कों का दिमाग खराब हो रहा है और मुझे लगता है कि तेरा दिमाग भी खराब हो चुका है।  कुनाल मुकेश से कहता है अरे यार तू भी क्या बात करता है और इतना कहकर बात टाल देता है और घर चला जाता है । अपने कमरे में बिस्तर पर लेटा कुनाल निधि के बारे में सोचता है और सुबह जल्दी से कॉलेज जाने के लिए अलार्म लगा देता है और सो जाता है आज कुनाल कुछ ज्यादा ही हैंडसम बनकर कॉलेज आया है। कुनाल को देखकर सारी लड़कियां उसके इर्द-गिर्द मंडराती है और कुनाल का दिल सिर्फ निधि को ताकना चाहता है। अभी तक निधि कॉलेज नहीं आई है और कुनाल अपने मन की फीलिंग किसी को बताता नहीं है और ना किसी से निधि के बारे में पूछता है उदास होकर कुनाल कॉलेज की लाइब्रेरी में चला जाता है और वहां जाकर देखता है कि निधि पहले से कॉलेज की लाइब्रेरी में है और कुछ किताबें ढूंढ रही है कुनाल निधि को देखकर खुश होता है और थोड़ा सा मुस्कुरा देता है और फिर निधि के पास जाता है कुनाल निधि से कहता है क्या मैं तुम्हारी हेल्प कर सकता हूं निधि कहती हां तुम मेरी मदद कर सकते हो लेकिन पहले तुम हो कौन यह तो  बता  दो मुझे मैंने तुम्हें  सेकंड ईयर की क्लास में जाते हुए भी देखा है और मैं फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हूं कुनाल कहता है मैं सेकंड ईयर का स्टूडेंट कुनाल हूं निधि कहती है आई एम निधि शर्मा कुनाल कहता है वेरी नाइस नेम निधि कहती है कंप्लीमेंट देने के लिए थैंक्स बट मुझे कंप्लीमेंट में कोई इंटरेस्ट नहीं है मुझे किताबों में इंटरेस्ट है और उसके लिए तुम मेरी मदद कर दो जल्दी से । हाजिर जवाब देने वाली निधि तेवर में तेज है और पढ़ने में भी तेज है । निधि के तेवर देखकर कुनाल थोड़ा सा हड़बड़ा जाता है  फिर उससे पूछता है तुम्हें कौन सी किताबें निकाल कर देनी है तो निधि कहती है मुझे हिंदी साहित्य की किताबें ही निकाल कर दे दो क्योंकि हिंदी साहित्य में मुझे रुचि है बाकी के सब्जेक्ट तो मुझे बोरिंग से लगते हैं इसलिए उन्हें मैं एग्जाम टाइम में ही देखती हूं और पूरा टाइम में हिंदी की किताबें पढ़ने में लगी रहती हूं कुनाल कहता है वेरी गुड निधि कहती है वेरी गुड वगैरा बाद में कहते रहना पहले मुझे जल्दी से हिंदी की किताबें निकाल कर दे दो कुनाल झट  से किताबें निकालकर निधि को देता है और निधि किताबें लेकर बिना कुनाल को थैंक्स कहे निधि चली जाती है और बेचारा कुनाल बस निधि को देखता रह जाता है। काफी लंबा समय बीत गया है और कुनाल जब देखो तब निधि की हेल्प करने में लगा रहता है कभी निधि की स्कूटी खराब हो गई है तो उसे ठीक करवाने ले जाता है तो कभी निधि के बीमार होने पर उसके घर पर उसका हाल-चाल पूछ आता है  उसके पापा नहीं है ऐसे में उसकी मम्मी की हेल्प करने के लिए सब्जी मंडी से सब्जी लाकर दे देता है लेकिन जो भी है वह हर समय निधि के इर्द गिर्द रहना पसंद करता है। अब निधि को भी कुनाल  की आदत हो गई है जब भी किसी हेल्प की जरूरत होती है निधि कुनाल को कॉल कर देती है और कुनाल अपने सारे काम छोड़कर निधि की  हेल्प के लिए चला जाता है अब निधि  सेकंड ईयर की स्टूडेंट हो चुकी है और कुनाल फाइनल ईयर का और कुनाल का प्यार निधि के लिए दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और निधि है कि उसे इसकी खबर तक नहीं । एक दिन निधि की मॉम का एक्सीडेंट हो जाता है कुछ लोग निधि की मॉम को अस्पताल ले जाते हैं निधि के पास फोन आता है उस समय कुनाल उसके पास होता है निधि यह सुनकर रोने लगती है और कुनाल से गले लग जाती है और कहती है मेरी मॉम को कुछ नहीं होना चाहिए कुनाल कहता है तुम्हारी मॉम को कुछ नहीं होगा मैं हूं ना तुम्हारे साथ चलो हम हॉस्पिटल चलते हैं दोनों अस्पताल जाते हैं निधि की मॉम को ज्यादा चोट नहीं लगी है लेकिन निधि अपनी मॉम से प्यार बहुत करती है अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाता है कुनाल निधि की मॉम को और निधि को लेकर निधि के घर जाता है। कुनाल मार्केट आता है और कुछ फ्रूट्स और सब्जियां लेकर निधि के घर जाता है कोमल आंटी को कुछ फ्रूट्स कट करके कुनाल 
 देता है निधि ने किचन में कभी भी काम नहीं किया है आज उसे किचन में खाना बनाना है लेकिन खाना बनाना नहीं आता है कुनाल 
 उसकी हेल्प करता है और खाना बढ़िया सा बन जाता है कोमल आंटी खाना खाकर कुनाल 
 की तारीफ करती है और कुनाल थैंक्स बोलता है कुनाल का कॉलेज अब कंप्लीट हो चुका है लेकिन निधि का कॉलेज अभी कंप्लीट होना बाकी है कॉलेज कंप्लीट होने के बाद में भी कुनाल 
 निधि की हेल्प के लिए उसके घर आता जाता रहता है वह निधि से बहुत प्यार करता है लेकिन निधि से कहता कुछ नहीं है । इधर निधि की भी 
 स्टडी कंप्लीट हो गई है अब निधि की मॉम निधि की शादी की तैयारी करना चाहती है और वह निधि के लिए लड़का ढूंढ रही है और कुनाल 
 से इसके लिए हेल्प भी लेती है और कुनाल 
 ना चाहते हुए भी हेल्प करता है लेकिन अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं करता है । सुधांशु जो की कैरक्टरलेस लड़का है लेकिन उसके बारे में किसी को भी नहीं पता है और उसका रिश्ता कोमल आंटी के पास आता है निधि के लिए कुनाल 
 जो की निधि से बहुत प्यार करता है लेकिन कहता कुछ नहीं है सुधांशु और निधि की मुलाकात होती है 
और पहली ही मुलाकात में सुधांशु निधि के साथ बदतमीजी कर बैठता है और निधि उसे तमाचा जड़ देती है और रिश्ता करने से इंकार करती है सारी बात कोमल आंटी को पता चलती है तो कोमल आंटी दुखी हो जाती है और कुनाल से कहती है सुधांशु तो कैरक्टरलेस लड़का निकला और हमारी निधि तो तेज है उसे थप्पड़ जड़ कर आई है अब पता नहीं इसके लिए कहां से लड़का मिलेगा । इतना सब कुछ होने के बाद में भी कुनाल 
 कोमल आंटी से यह नहीं कहपाता 
  है कि मैं हूं ना निधि के लिए लड़का बस उसका प्यार जो निधि के लिए है वह सिर्फ साइलेंट इश्क है।

प्रेरणाश्री गौड़


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like