GMCH STORIES

सकल जैन समाज की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा 13 से  

( Read 5185 Times)

08 Oct 24
Share |
Print This Page
सकल जैन समाज की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा 13 से  

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल मेवाड-मारवाड़़ रिज़न उदयपुर द्वारा सम्मेद शिखरजी तक की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो 13 अक्टूबर से उदयपुर रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होगी।




रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस यात्रा में 20 कोच के माध्यम से 1151 यात्रियों को ले जाया जायेगा। यात्रा के प्रति जैन समाज में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है कि आज भी 400 से अधिक यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची चल रही है। उन्होंने बताया कि इस मेवाड़-मारवाड़ रिज़न की रेल यात्रा में 1151 में से 108 ऐसे यात्री है जो दिव्यांग, विधवा एवम आर्थिक रूप से यात्रा करने में अक्षम है जिन्हे निःशुल्क एवं कम दर पर यात्रा करवा रहा है। स्पेशल रेल में ऐसी एवं नॉन एसी दोनों प्रकार के कोच होंगे। यात्रियों की मांग पर उन्हें कोच उपलब्ध करवाया गया है। 20 में से एक कोच पेन्ट्री, एक गार्ड एवं एक जनरेटर का होगा।  
उन्होंने बताया कि यात्रा का जिम्मा मुबंई के कुलीन कुमार एण्ड कंपनी एवं भोजन व्यवस्था सूरत के मशहूर कैटर्स जब्बर भाई पालीवाल को दिया गया है।
चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत ने बताया कि यात्रा उदयपुर से प्रारम्भ हो कर हस्तिनापुर, अयोध्या, काशी, पावापुरी, लछुवाड, राजगीरी, विरायतन,रिजुबलिका महातीर्थ होते हुए सम्मेदशिखर जी पंहुचेगी। 13 अक्टूबर से यात्रा प्रारम्भ होगी और 24 अक्टूबर को पुनः उदयपुर पंहुचेगी।
निवर्तमान चेयरमैन मोहन बोहरा ने बताया कि रेल के कोच में सीटों का आवंटन उपलब्धता के अनुरूप पहले आओ, पहले पाओ पर आधार पर किया जा रहा है। यह यात्रा बन्धुत्व से प्रेम द्वारा प्रेरित है।
सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक यात्री को ओढ़ने का कंबल, एक बड़ा बैग, एक छोटा बैग,तकिया, दिशा निर्देश बुक, टोपी  तथा अन्य सामान का किट यात्रा संघ द्वारा दिया जा रहा है। इस यात्रा में 11 चिकित्सक की टीम को भी साथ ले जाया जा रहा है।
मुख्य संयोजक मनमोहन राज सिंघवी ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशे (सिगरेट, बीड़ी, शराब आदि) का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों को प्रतिदिन पानी की तीन बोतल दी जायेगी। समय-समय पर यात्रियों को नाश्ता, दोपहर एवं शाम को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। यात्रियों को अपने बिछाने एवं ओढ़ने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
संयोजक दिलीप सुराणा ने बताया कि 13 तारीख को पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया का जन्मदिन प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की विदाई के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा।
आयोजन को सफल बनानंे के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें आवास व्यवस्था समिति में विजय सिसोदिया, सुशीम सिंघवी, अर्जुन खोखवात,विजय सेठिया, भोजन व्यवस्था समिति में प्रकाश कोठारी, गुणवन्त वागरेचा, टीनू मंडावत धार्मिक आयोजन समिति में आलोक पगारिया,वित्त व्यवस्था समिति में हिम्मत सिसोदिया, श्याम लाल सिसोदिया, महिला समिति में मधु खमेसरा,पिंकी मांडावत, उर्मिला सिसोदिया, मंजू गांग ,यातायात व्यवस्था में पारस ढेलावत, पंकज मंडावत, हस्ती मल लोढ़ा होंगे।
रजिस्ट्रेशन समिति में भीलवाड़ा के सुनिल नाहर,निशान्त जैन, चित्तौड़गढ़ के नरेन्द्र पोखरना, निम्बाहेड़ा के दिलीप पामेचा, प्रतापगढ़ के प्रदीप बोरदिया,राजसमन्द के भरत दक,नाथद्वारा के विजेश सिसोदिया, ऋषभदेव के लोकेश वाणावत, डुंगरपुर के सिद्धार्थ मेहता,  बांसवाड़ा के पियुष मेहता, जोधपुर के राजेन्द्र मेहता, जालोर के राकेश भंसाली, आबू रोड के प्रशांत जैन को शामिल किया गया है।
यात्रा राणा प्रतापनगर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान होगी जो मेरठ में श्री हस्तिनापुर, अयोध्या, काशी विश्वनाथ बनारस, चंद्रपुरी, सिंहपुरी, भेलपुरी,पंचतीर्थी पांवापुरी, समोवसरण मंदिर, गाममंदिर, जलमंदिर, लच्छूवाड, गुनिया, क्षत्रियकुंड,राजगीर पांच पहाड़ यात्रा,विरायतन, कुण्डलपुर, श्री पार्श्वनाथ,रूजुवलिका, शिखर जी,श्री सम्मेदशिखर पहाड़ यात्रा पंहुचेगी।  
सम्मेदशिखर जी पंहुच कर शिखर जी पर धार्मिक दर्शन व सेवा, पूजा की जायेगी। पावापुरी जी तथा शिखर जी में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like