उदयपुर विश्वविद्यालय मार्ग स्थित कालकामाता मंदिर में नवरात्रा में होने वाले नौ दिवसीय समारोह की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर में संस्थापक एवं मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ की अध्यक्षता मे बैठक हुई। गौड़ ने बताया कि नवरात्रा की तैयारी अंतिम स्तर पर चल रही है। मंदिर के बाहर विशाल पाण्डाल बनाया गया है। पूरे मंदिर परिसर को रंगीन लाईटों से जगमग किया जायेगा। कल प्रातः 9 बजे शुभ मुहूर्त में 09 कन्याओं का पुजन कर घट स्थापना कर महाआरती की जायेगी। प्रतिदिन सुबह 09 बजे एवं शाम 07 बजे आरती की जायेगी। प्रतिदिन मंदिर मे आने वाले भक्तो को प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
विशाल भजन संध्यॉ 08 अक्टुबर को:-
देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि कालकामाता मित्र मंडल की ओर से आगामी 08 अक्टुबर को एक शाम कालका माता के नाम सायं 07 बजे 12वीं विशाल भजन संध्यॉ का आयोजन किया जायेगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष मेनारिया एवं मधुबाला राव एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा विशेष झांकियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियॉ दी जायेगी