GMCH STORIES

सुगम आवागमन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

( Read 511 Times)

25 Sep 24
Share |
Print This Page
सुगम आवागमन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

उदयपुर । राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री दिया कुमारी ने प्रदेश भर में 1265 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 650.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी कर दी है। वहीं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलियाओं की मरम्मत के लिए भी आपदा प्रबंधन के तहत राज्य आपदा मोचन निधि से जिले वार प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए बड़ी सौगात दी है।

उदयपुर जिले के लिए 55.90 करोड़ स्वीकृत
बजट घोषणा के तहत उदयपुर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्तावित कामों के लिए कुल 55.90 करोड़ रूपए के काम स्वीकृत किए गए हैं। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त शहर अंतर्गत गोगुन्दा क्षेत्र के 16 कार्यों के लिए 223 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त ग्रामीण अंतर्गत उदयपुर ग्रामीण, खेरवाड़ा, झाडोल और गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्रों के 101 कार्यों के लिए 5367. 25 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
 
उदयपुर में आपदा प्रबंधन के तहत 19 करोड़ के काम स्वीकृत
मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा/बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए जिला कलक्टर, उदयपुर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले के 1018 सड़क कार्यों हेतु राशि रूपयें 1958.62 लाख व कुल 35 पुलिया कार्यों हेतु राशि 21 लाख सहित सडको व पुलों के कुल 1053 कार्यों हेतु कुल 19 करोड़ 79 लाख 62 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता अनिल गर्ग ने बताया कि स्वीकृति के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा के ब्लॉक ऋषभदेव के 137 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 289.40 लाख, ब्लॉक खेरवाड़ा के 55 कार्यों के लिए कुल 111.49 लाख रूपए, ब्लॉक नयागांव के 56 कार्यों के लिए कुल राशि रूपये 134.13 लाख स्वीकृत किए गए हैं। अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड़ कोटडा के ब्लॉक झाडोल/फलासिया के 168 कार्यों के लिए कुल राशि रूपये 290.28 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सलूम्बर तहसील व ब्लॉक लसाडिया के 61 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 128.99 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खण्ड़ द्वितीय बड़गाव तहसील व ब्लॉक बड़गांव के 71 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 111.59 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खण्ड द्वितीय, गोगुन्दा तहसील व ब्लॉक गोगुन्दा के 76 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 150.17 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड वल्लभनगर अंतर्गत तहसील व ब्लॉक वल्लभनगर के 73 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 150.71 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड वल्लभनगर तहसील व ब्लॉक भीण्डर के 73 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 145.79 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड़, सलूम्बर तहसील व ब्लॉक सलूम्बर/झल्लारा के 67 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 131.66 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड, द्वितीय सलूम्बर तहसील व ब्लॉक सलूम्बर द्वितीय के 81 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 114.86 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड, सलूम्बर तहसील व ब्लॉक सेमारी के 50 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 102.80 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड़ द्वितीय, सलूम्बर ब्लॉक जयसमंद के 50 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 96.75 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार जिले में क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत हेतु प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा के तहत ब्लॉक नयागांव के 09 कार्यों हेतु 5.40 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सलूम्बर के तहत ब्लॉक लसाडिया के 06 कार्यों हेतु 3.60 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड़ खेरवाडा के 19 कार्यों हेतु 11.40 लाख एवं अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खण्ड द्वितीय बडगाव तह. ब्लॉक बड़गांव के 01 कार्यों हेतु 0.60 लाख समेत कुल 35 कार्यों के लिए 21 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like