कुराबड़ राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला कुराबड़ इकाई द्वारा आज कार्यालय तहसीलदार एवम कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुराबड़ को मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री के नाम विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली ,व्याख्याता की सितंबर 2017 के आंदोलन की वेतन कटौती पुन:लौटाने, नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद सृजित करने,फरवरी 2023 को नवसृजित उप प्राचार्य पद की डीपीसी पर वरिष्ठता के मुद्दे को लेकर न्यायालय द्वारा दिए गए स्थान की प्रभावी पेरवी कर निस्तारण करने तथा पिछले चार वर्षो से बकाया व्याख्याता पद की डीपीसी, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों पर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष रेसला लोकेश व्यास, कैलाश माली, तरुण कुमार सक्सेना, मीनू सालवी, यशवंत चुंडावत,लता कोठारी, नरेंद्र सालवी, नरेंद्र मेघवाल सहित संगठन के कई साथी उपस्थित हुए।