कोटा। एक्टिंग, मॉडलिंग व फैशन के क्षेत्र में मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब जीत चुके 19 साल के अंश वालिया का कहना है कि मेरे माता-पिता का मुझे डॉक्टर बनाने का सपना था, क्योंकि मेरा बड़ा भाई वंश वालिया इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था लेकिन मेरा लक्ष्य डॉक्टर नहीं बल्कि एक्टिंग, फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में केरियर बनाना था, और उसी पर मैंने अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया। शुरूआत में मेरे मम्मी-पापा और रिश्तेदारों ने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया, सब यही कहते थे कि पढ़ाई लिखाई में ध्यान दो, वरना जिंदगी में कुछ नहीं बन पाओगे।
लेकिन मैंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था और एक दिन अपने माता-पिता को तसल्ली से बैठकर यह समझाया कि मेरा सपना डॉक्टर बनना नहीं बल्कि एक्टिंग, मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाने का है। उन्होंने भी मेरी इसी बात को समझा और इतना कहा कि जो भी करो अपना जी जान से अच्छा करो।
अंश ने बताया कि माता-पिता का सपोर्ट मिलने के बाद मैंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में मनिपाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर इसका कोर्स किया।
उन्होंने कोटा में लाखों कोचिंग छात्रों को अपने संदेश में कहा कि अगर आप यहाँ पढ़ने के लिए आ ही गए है तो उस पर पूरा फोकस करे क्योंकि कोटा बहुत बड़ा एजुकेशन हब है और आपको बहुत सारे अवसर देता हैं जैसें की आप इंजीनियरिंग डॉक्टर के साथ साथ गवर्नमेंट जॉब्स जैसे की आई.ए.एस., आर.ए.एस., एडमिनिस्ट्रेशन जॉब्स, लेक्चरर , बिज़नेस मन, क्रिकेटर, एक्टर जैसे कैरियर भी चुन सकते है। मिस्टर इंडिया बनने का लक्ष्य
अंश वालिया ने कहा कि अब मेरा अगला मुकाम मिस्टर इंडिया बनने का है, और इसके लिए मैं दिन-रात अपने को तैयार कर रहा हूं। यूथ के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ और मेरा सौभाग्य होगा कि मैं यूथ के काम आ सकू आप मुझसे कभी भी इंस्टाग्राम के द्वारा कांटैक्ट कर सकते है (@aanshwalia)।