GMCH STORIES

फिक्की फ्लो की ‘वुमन इन टेक-चार्जिंग न्यू फर्न्टियर्स ब्रेकिंग जेन्डर स्टीरियोटाइप’ विषय पर पैनल डिस्कशन

( Read 6811 Times)

08 Mar 22
Share |
Print This Page

नीति गोपेंद्र भट्ट

फिक्की फ्लो की ‘वुमन इन टेक-चार्जिंग न्यू फर्न्टियर्स ब्रेकिंग जेन्डर स्टीरियोटाइप’ विषय पर पैनल डिस्कशन

नई दिल्ली।‘महिलाओं को व्यवसाय में एक पद हासिल होने पर सामाजिक और परिवार केउत्तरदायित्वों में बांध कर देखा जाता है जबकि पुरूषों को नहीं। चूंकि महिलायें बहु कार्य करने में माहिर होती हैऔर अपनी काबलियत के दम पर कई कार्यों को एक साथ अंजाम तक बखूबी पहुंचाती हैं।’ 

यह कहना था केन्द्रीय बाल व महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर नई दिल्ली में फिक्की एवं   फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वुमन इन टेक-चार्जिंगन्यू फर्न्टियर्स एंड ब्रेकिंग जेन्डर स्टीरियोटाइप विषय पर पैनल डिस्कशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेंबोल रही थीं। 

कार्यक्रम का आयोजन हाइब्रिड तौर पर किया गया था। वेबिनार में महिला लीडरशिप, महिलाओं का विभिन्ननिकायों व उपक्रमों में अंडर रिपरसेन्टेशन, महिलाओं पुरूषों की बराबरी और विश्षकर साइंस व तकनीकी क्षेत्रोंमें महिलाओं को और अधिक संख्या में उनकी काबलियत के अनुसार शामिल करने जैसे विषयांे पर चर्चा कीगयी।

ईरानी ने कहा कि फिक्की फ्लो द्वारा महिलाओं को पुरूष वर्चस्व के क्षेत्रों में स्थान दिलाने और साथ हीमहिलाओं की आवाज को बुलंद करने के लिये वुमन इन साइंस एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल का गठन एकसराहनीय कदम है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बजट का एक बड़ा हिस्सा रिसर्च के लिये आवंटित किया है मुख्य तौरपर महिला रिसचर्स के लिये जिन्हे अपने शोध कार्यों के लिये पर्याप्त कैप्टिल और मेंटोरशिप सपोर्ट मिल सके।और जैसे कहा भी गया है कि साइंस ना तो महिला का ना ही पुरूष का बल्कि यह तो सभी का गेम है।

इस अवसर पर केन्द्रीय  मंत्री द्वारा जेंडर इक्वालिटी और महिला सशक्तिकरण को लेकर फ्लो द्वारा प्लेज काअनावरण भी किया गया।

फिक्की की पास्ट प्रेसिडेंट संगीता रेड्डी ने कहा कि महिलायें आज रिसर्च, साइंस, तकनीक और इंजीनियरिंग केक्षेत्रों में कम प्रतिनिधित्व में या अंडर रिर्पसेंटिड हैं। दुनियाभर में 30 प्रतिशत से भी कम महिला रिसचर्स हैं।इसी को ध्यान में रखते हुये फिक्की फ्लो द्वारा रिसर्च, साइंस, तकनीक और इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में महिलाओंको बढ़ावा देने के लिये वुमन इन साइंस एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल का गठन किया गया है।

कार्यक्रम  में प्रो.के.विजय राघवन, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार, फिक्की की ओर से आनंदीअय्यर, राजस्थान चैंबर ऑफ कामर्स और इंडस्टरीज की मानद संयुक्त सचिव अनुभा जैन और भारत एवं स्पेनके फ्लो व अन्य महिला सदस्यों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like