GMCH STORIES

599 पौधे लगाकर  वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत

( Read 12443 Times)

24 Jun 21
Share |
Print This Page
599 पौधे लगाकर  वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत
कोटा (डॉ.प्रभात कुमार सिंघल) |  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को जिलेभर में वनमहोत्सव के तहत पौधारोपण का अभियान शुरू किया गया जिसमें विभाग के 24 राजकीय भवनों के परिसर में 599 पौधे लगाये गये।  
जिला स्तरीय मुख्य समारोह माला रोड़ स्थित बालिका छात्रावास में जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिरकत कर पौधे लगाये। जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए वर्षा के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाये जाकर देखभाल की पुख्ता व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष पौधे लगाकर देखभाल करे तो धरती पर जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में इस बार सभी राजकीय विभागों, सामाजिक संगठनों के सहयोग से घर-घर पौधारोपण का संदेश पहुंचाया जाकर नागरिकों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिले भर में आज विभाग की सभी राजकीय भवनों के परिसर में 273 फलदार, 212 फूलदार एवं 114 छांयादार पौधे लगाये गये है। उन्होंने बताया कि पौधा लगाने के साथ सभी स्थानों पर देखभाल की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिंलिंग सत्यनारायण आमेठा, कोषाधिकारी विधि शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हजारीलाल शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी गंगाधर मीणा, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम सविता कृष्णीया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग रामराज मीणा, स्काउट गाईड के सचिव यज्ञदत्त हाड़ा, बाल कल्याण समिति सदस्यगण अरूण भार्गव, विमल चन्द जैन, आबिद, सहयोगी संस्था ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अर्पित जैन, छात्रावास अधीक्षक विजय प्रकाश आदि की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like