नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपेगी आप
( Read 35242 Times)
18 Feb 15
Print This Page
अहमदाबाद । दिल्ली की सत्ता पर पुन: कब्जा करने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यों के संगठन को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। गुजरात में पार्टी ने युवा चेहरों को आगे लाने का फैसला किया है। भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. कनुभाई कलसरिया को भी अहम जिमेदारी मिल सकती है। गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों में भी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
आप गुजरात के संयोजक सुखदेव पटेल ने बताया कि अगले सप्ताह एक अंतरिम समिति का गठन होगा, जो प्रदेश संगठन को नया आकार देगी। मयंक गांधी व संजय परमार को यह काम सौंपा गया है।
This Article/News is also avaliable in following categories :