उदयपुर।गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा आगामी कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेंस ‘कार्डियोनेक्स्ट–2025’ के सफल आयोजन की तैयारी के तहत शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
कॉन्फ्रेंस का आयोजन 12 व 13 अप्रैल 2025 को गीतांजली हॉस्पिटल परिसर में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पटेल करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप जैन एवं सह-सचिव डॉ. रोहिन सैनी रहेंगे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. पटेल ने बताया कि देशभर से 300 से अधिक वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। सम्मेलन में हार्ट फेल्योर, युवाओं में हृदयाघात के बढ़ते मामले, व्यायाम के दौरान हृदयाघात, और हृदय की धड़कन संबंधी बीमारियां जैसे गंभीर विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
इसके अतिरिक्त, एनएमसी की नवीनतम प्रैक्टिस गाइडलाइन्स और हृदय रोगों के नवीन उपचार एवं शोध को भी साझा किया जाएगा।
प्रेस वार्ता का उद्देश्य इस कॉन्फ्रेंस को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना, समाज में हृदय स्वास्थ्य के प्रति संवाद को प्रोत्साहित करना और आमजन तक नई चिकित्सा जानकारी पहुँचाना है।
प्रेस वार्ता का संचालन मार्केटिंग हेड कल्पेश चन्द रजबार और सूचना एवं प्रसारण विभाग से हरलीन गंभीर ने किया।
गीतांजली हॉस्पिटल ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से इस आयोजन को सकारात्मक सहयोग देने की अपील की।