GMCH STORIES

महिला दिवस पर गीतांजली हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का भव्य आयोजन

( Read 4520 Times)

07 Mar 25
Share |
Print This Page

महिला दिवस पर गीतांजली हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का भव्य आयोजन

उदयपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ‘पिंक टॉक’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़े विभिन्न स्वास्थ्य विषयों, रोगों और उनके निदान पर खुली चर्चा की गई। वरिष्ठ महिला चिकित्सकों द्वारा आयोजित इस सत्र में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी सवालों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा मोगरी और मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रेणु मिश्रा ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की। ‘पिंक टॉक’ में उपस्थित महिलाओं को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

महिला चिकित्सकों का सम्मान

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने शी सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित वूमन्स डे कार्यक्रम में भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर एक भव्य अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ (उदयपुर), विधायक श्रीमती दीप्ति महेश्वरी (राजसमंद) और वनवासी कल्याण आश्रम की श्रीमती डॉ. राजनी रावत (सांसद मन्ना लाल रावत की पत्नी) ने सम्मान प्रदान किया।

सम्मानित महिला चिकित्सक

कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में विशिष्ट योगदान देने वाली महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थीं:

डॉ. संगीता गुप्ता (डीन, गीतांजली मेडिकल कॉलेज)

डॉ. मंजींदर कौर (एडिशनल प्रिंसिपल)

डॉ. विजयम्मा अजमेरा (डीन, नर्सिंग)

डॉ. रेणु मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट)

डॉ. अंजना वर्मा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)

डॉ. नलिनी शर्मा

डॉ. सुषमा मोगरी

डॉ. ज्योति कुंडू (गीतांजली डेंटल कॉलेज)

स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास

कार्यक्रम के संयोजक गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया।

गीतांजली हॉस्पिटल का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा। यह संस्थान निरंतर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like