अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ (AISCCON) का 22वाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22-23 फरवरी 2025 को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, उदयपुर द्वारा की जा रही है|
आज दिनांक 22 फ़रवरी 2025 को गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा कार्यक्रम की पहल करते हुए पैनल डिस्कशन का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की| कार्यक्रम के संयोजक गीतांजली हॉस्पिटल के हेड मार्केटिंग कल्पेश चंद रजबार रहे| कार्यक्रम के मोर्डेरेटर के रूप में बायोकेमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ आशीष शर्मा रहे| पैनल डिस्कशन में गीतांजली हॉस्पिटल से टी.बी रेस्पिरेटरी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ गौरव छाबड़ा व गीतांजली कैंसर सेंटर से रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ रमेश पुरोहित शामिल रहे व अन्य हॉस्पिटल से पेट,आंत लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर सेठिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित वार्ष्णेय, जनरल फिजिशियन डॉ कल्पेश चौधरी, अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ आशीष सिंघल शामिल रहे | पैनल डिस्कशन में लगभग 2000 वरिष्ठ नागरिकों प्रशोत्तरी सेशन में बढ़चढ़कर भाग लिया|
इस प्रतिष्ठित आयोजन में अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष वी. के. भदाने, महासचिव श्रीहरी शिधाये, विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आनन्द पालीवाल, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, उदयपुर के अध्यक्ष चोसरलाल कच्छारा और महासचिव भंवर सेठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए जिनके सम्पूर्ण सहयोग से पैनल डिस्कशन का सफल आयोजन किया गया|