उदयपुर, विश्व कैंसर दिवस 2025 के अवसर पर मिलिट्री हॉस्पिटल, उदयपुर में महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. नलिनी शर्मा ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस 2025 की थीम "United by Unique" के तहत सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर) के टीकाकरण और रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के गैर-हार्मोनल प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गई। AWWA (आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) की महिलाओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
महिला स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेषज्ञों की राय
डॉ. नलिनी शर्मा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम और घातक कैंसरों में से एक है, लेकिन इसका समय पर टीकाकरण और नियमित जांच द्वारा प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) वैक्सीन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव में अत्यधिक प्रभावी है।
उन्होंने रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के लक्षणों और उनके प्रभावी गैर-हार्मोनल प्रबंधन पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग और जीवनशैली में सुधार से महिलाओं को रजोनिवृत्ति के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने में सहायता मिल सकती है।
AWWA की महिलाओं की भागीदारी
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, टीकाकरण की आवश्यकताएं, और रजोनिवृत्ति के लक्षणों को नियंत्रित करने के उपायों पर अपने प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और जागरूक बनाना था, ताकि वे अपनी सेहत का सही तरीके से ध्यान रख सकें और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।
महिला स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण संदेश
🎗️ नियमित स्वास्थ्य जांच और सही जानकारी से ही गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है।
🎗️ एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है – इसे अपनाकर स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करें।
🎗️ संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवनशैली अपनाकर रजोनिवृत्ति के प्रभावों को नियंत्रित किया जा सकता है।