जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन BTICON-2024 में डॉ नलिनी शर्मा ने गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रतिनिधित्व किया। डॉ नलिनी ने सिजेरियन सेक्शन ऑपरेशन की विभिन्न पद्धतियों पर व्याख्यान दिया साथ ही उन्होंने किशोरावस्था में गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में गर्भधारण के दौरान गंभीर जोखिम की संभावना रहती है इसलिये इन किशोर युवतियों में शिक्षा, उचित परामर्श एवं सही समय पर चिकित्सीय देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।