सामुदायिक चिकित्सा विभाग, जीएमसीएच ने गीतांजलि के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के तहत कविता गांव में 31 मई को "तंबाकू निषेध दिवस" मनाया। विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचओडी डॉ मुकुल दीक्षित व गांव के सरपंच लोकेश कुमार गमेती ने की. कार्यक्रम में डॉ हेमलता मित्तल, डॉ अंजना वर्मा, डॉ मेधा माथुर, डॉ ज्योति जैन, डॉ अमित कुमार और डॉ पीयूष डामोर उपस्थित थे। ग्रामीणों को तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों और तम्बाकू छोड़ने के उपायों के बारे में शिक्षित किया गया।