मुंबईं, दिग्गज अभिनेता-राजनेता राज बब्बर, अभिनेता शेखर सुमन, संगीतकार विशाल डडलानी समेत हिंदी सिनेता जगत की कईं हस्तियों ने शाहरुख खान के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिनाइयां उन्हें नहीं तोड़ पाएंगी।
सुपरस्टार खान के बेटे आर्यंन खान मादक पदार्थ के मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यंन (23) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए तीन अक्टूबर को सात अन्य के साथ गिरफ्तार किया था। मुंबईं की एक अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद वह अभी आर्थर रोड जेल में हैं। अभिनेता और कांग्रेस नेता बब्बर ने ट्विटर पर शनिवार को शाहरुख खान के प्रति एकजुटता जताईं। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से खान को जानते हैं और कठिनाइयां उनका मनोबल नहीं तोड़ पाएंगी। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त है कि यौद्धा का बेटा निश्चित रूप से लड़ेगा और ऐसे में वह युवा आर्यंन को आशीर्वाद देते हैं।