भोजपुरी सिनेमा में एक और शानदार फिल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। सिंघानिया क्रिएशन व फिल्म हाउस के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "के के कहब बड़का भाई" की शूटिंग हाल ही में पूरी की गई। इस फिल्म का निर्देशन सुनील मांझी ने किया है और निर्माण परी सिंघानिया द्वारा किया गया है।
फिल्म में आर. बी. सिंघानिया, कृष्णा कुमार, अपर्णा मलिक, विनीत विशाल, परी सिंघानिया, रिंकू आयुषी, इंद्रसेन यादव और साहब लालधारी जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म के लीड एक्टर कृष्णा कुमार ने बताया कि शूटिंग का आखिरी दिन भावनाओं से भरा रहा। पूरी टीम ने एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद करते हुए आंखों में आंसू के साथ "फिर मिलेंगे" कहा।
निर्देशक सुनील मांझी ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखी कहानी और नए अनुभव से जोड़ने वाली है। वहीं निर्माता परी सिंघानिया ने पूरी टीम की मेहनत और समर्पण पर गर्व जताया।
फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और दर्शकों को मनोरंजन की एक नई सौगात देगी।