GMCH STORIES

फिल्म निर्माता सुरेंद्र श्रीवास्तव की तीन किताबें चर्चित

( Read 2520 Times)

21 Apr 25
Share |
Print This Page

फिल्म निर्माता सुरेंद्र श्रीवास्तव की तीन किताबें चर्चित

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

'जुर्माना', 'सूरज', 'कहानी किस्मत की', 'आज का रावण' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता सुरेंद्र श्रीवास्तव इन दिनों अपनी लेखनी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी तीन पुस्तकें— 'संगम से सागर तक', 'साउंड कैमरा एक्शन' और 'आउट डोर शूटिंग: खट्टे मीठे अनुभव' हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में प्रस्तुत की गईं और पाठकों से इन्हें बेहतरीन प्रतिसाद मिला।

'संगम से सागर तक' में सुरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने जीवन सफर को भावपूर्ण अंदाज में उतारा है, जिसमें प्रयागराज (इलाहाबाद) से मुंबई तक के संघर्ष और सफलता की कहानी शामिल है। इस आत्मकथा के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया है कि सेवा, समर्पण और सद्भावना सफलता के मूल मंत्र होते हैं और जब लगन में सच्चाई हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।

'साउंड कैमरा एक्शन' पुस्तक में उन्होंने एक फिल्म प्रचारक और फिल्म प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में अपने अनुभवों को सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक उन लोगों के लिए मार्गदर्शिका है जो फिल्म निर्माण की बारीकियों को जानना और समझना चाहते हैं। इसे फिल्म निर्माण की एक संपूर्ण गाइड कहा जा सकता है।

वहीं, 'आउट डोर शूटिंग: खट्टे मीठे अनुभव' में उन्होंने शूटिंग के दौरान मिले विविध अनुभवों को साझा करते हुए बॉलीवुड की कुछ अनकही और कड़वी सच्चाइयों को भी पाठकों के सामने रखा है।

फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े या उसमें रुचि रखने वालों के लिए ये तीनों पुस्तकें अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र श्रीवास्तव 9 वर्षों तक एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/एड प्रोडक्शन एग्जिक्यूटिव्स के अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में भी संगठन के प्रशासनिक प्रबंधन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like