GMCH STORIES

फ़ैशन वर्ल्ड की चमकती प्रेरणा: जयता गार्गरी

( Read 2089 Times)

16 Apr 25
Share |
Print This Page

फ़ैशन वर्ल्ड की चमकती प्रेरणा: जयता गार्गरी

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

मनोरंजन और फ़ैशन उद्योग में इन दिनों एक नाम बड़ी तेजी से लोगों की जुबां पर चढ़ा है—जयता गार्गरी, जो एक सफल मॉडल, फ़ैशन इन्फ़्लुएंसर, प्रेरक वक्ता और उद्यमी के रूप में उभर चुकी हैं।

जयता का सफ़र पारंपरिक मूल्यों वाले एक परिवार से शुरू हुआ, जहाँ शिक्षा और स्थिर करियर को प्राथमिकता दी जाती थी। उन्होंने भी इसी सोच के अनुरूप फैशन या मीडिया से अलग क्षेत्र में डिग्री ली और 12 वर्षों तक विभिन्न नौकरियों में सफलता के साथ कार्य किया। इस दौरान वे एक समर्पित और मेहनती पेशेवर के रूप में जानी गईं।

लेकिन उनके दिल में हमेशा से एक रचनात्मक प्यास थी, जिसे वे कभी दबा नहीं पाईं। खाली समय में वे फैशन शो, संगीत कार्यक्रम और थिएटर जैसे आयोजनों में भाग लेती रहीं। उनके दोस्तों और परिवार ने उनकी इस जुनून को पहचाना और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे अपने भीतर के कलाकार को आगे लाएं।

साल 2020 में उन्होंने एक साहसिक कदम उठाते हुए एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया। अनुभव की कमी के बावजूद उन्होंने प्रतियोगिता में स्थान बनाकर सबको चौंका दिया। यही क्षण उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गया।

उसके बाद जयता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे न सिर्फ एक सफल फ़ैशन इन्फ़्लुएंसर हैं, बल्कि उन हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं जो पारंपरिक राहों से हटकर अपने जुनून को जीने का सपना देखते हैं।

उनका यह सफर बताता है कि अगर जुनून सच्चा हो, तो रास्ते खुद बनते चले जाते हैं।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like