GMCH STORIES

पृथ्वी तिवारी,संचिता बनर्जी की भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू कुशीनगर मे

( Read 4434 Times)

14 Apr 25
Share |
Print This Page

पृथ्वी तिवारी,संचिता बनर्जी की भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू कुशीनगर मे

कुशीनगर ! भोजपुरी फिल्म उद्योग के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के फल स्वरूप कुशीनगर में भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू पगरा पड़री गांव में ग्राम प्रधान पप्पू कुशवाहा के घर पूजा पाठ के साथ पुरे विधि विधान से शुरू किया गया।
भोजपुरी सितारों से भरे इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्र नें बताया क़ी भोजपुरी फ़िल्म " गुम है किसी के प्यार में " जो फिल्मजगत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होंगी। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी। बताते चले क़ी इसके पूर्व भी ये कई शानदार फिल्मो का निर्देशन कर चुके है। कुशीनगर के तमकुही विकास खंड के गांव पगरा बसंतपुर निवासी संदीप मिश्र नें बताया क़ी लक्स इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने वाली यह फ़िल्म पुरी तरह से पारिवारिक एवं दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली है साऊथ की लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी फिल्म मे मुख्य भुमिका निभा रहे है तथा संचिता बनर्जी,संजुक्ता राय,मनोज सिंह टाइगर,साहब लाल धारी,प्रमोद पांडे,चेतन सिंह,अंशु तिवारी, रमेश यादव, मनमोहन मिश्रा ,अंशु तिवारी आदि प्रमुख भूमिका में है। 

इस फिल्म मे कथा सन्दीप मिश्रा,पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह, निर्देशक सन्दीप मिश्रा,छायांकन कृष्णा पांडे,एक्शन अशोक लाल यादव,गीतकार  प्रमोद पांडे, रवि राज दिपू ,संगीतकार मधुकर आनंद प्रचारक  संजय भूषण पटियाला , सह निर्देशक संजय तिवारी, विशाल शर्मा व करिश्मा यादव है। " गुम है किसी के प्यार में "फ़िल्म का संगीत सुप्रशिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद नें दिया है। फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलरही है । शूटिंग देखने के लिए लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like