प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
फिल्म लाल सिंह चड्ढा, गंगूबाई काठियावाड़ी, टोटल धमाल, अलविदा, चलो दिल्ली, वाह जिंदगी, टर्टल, कसाई और सिर्फ एक फ्राइडे जैसी चर्चित फिल्मों एवं कई वेब सीरीज में शानदार अभिनय कर चुके अभिनेता टीटू वर्मा अब गुरु एंटरटेनमेंट के पहले पॉडकास्ट में नजर आएंगे। इस विशेष बातचीत में वह अपने संघर्षपूर्ण फिल्मी सफर के अनसुने किस्सों और अनुभवों को साझा करेंगे।
टीटू वर्मा जहां अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं, वहीं समाजसेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एनजीओ के माध्यम से कई जनहितकारी कार्यों में योगदान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरु एंटरटेनमेंट एंड इन्फोमीडिया ग्रुप के संस्थापक और फिल्म निर्माता कैलाश गुरुड द्वारा निर्मित मराठी फिल्म ‘सावित्री’ की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है और यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नवोदित प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से गुरु एंटरटेनमेंट एंड इन्फोमीडिया ग्रुप कई नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा है। इसके तहत ‘Guru EI चैनल’ नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।