प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
वृंदावन में 19 और 20 अप्रैल को कृष्णा फनलैंड सिनेमा, छटीकरा रोड पर चर्चित संस्था 'बाँसुरी' द्वारा द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल फाउंडर विनय गोस्वामी ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज़, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इस वर्ष मराठी फिल्म निर्माता-निर्देशक अमोल भगत को निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल किया गया है। अमोल भगत 'पुणे टू गोवा' जैसी चर्चित फिल्म के निर्देशक रह चुके हैं और अब तक 59 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में निर्णायक मंडल में शामिल हो चुके हैं।
फिल्म लेखिका डॉ. अचला नागर, अभिनेता ब्रजेन्द्र काला और निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ नागर भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे। वहीं, अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।
'बाँसुरी' संस्था के सचिव विवेक आचार्य ने जानकारी दी कि समारोह में चार श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे — बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट अभिनेता व अभिनेत्री। साथ ही एक जानी-मानी फिल्मी हस्ती को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा।