GMCH STORIES

'सिकंदर' के समर्थन में फैंस की आवाज़

( Read 2555 Times)

08 Apr 25
Share |
Print This Page

'सिकंदर' के समर्थन में फैंस की आवाज़

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

भारतीय फिल्म जगत के चर्चित निर्माता साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ देशभर में जबरदस्त धमाल मचा रही है। रिलीज़ के बाद अब तक फिल्म ने ₹158.5 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है।

हालांकि, बदलते माहौल में फिल्म को कुछ नेगेटिव रिव्यूज़ का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग जानबूझकर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिएक्शंस को ‘सिकंदर’ से जोड़कर गलत रूप में पेश कर रहे हैं। यह गतिविधि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखी गई है, जिससे अभिनेता सलमान खान के फैंस नाराज हैं।

सलमान खान फैंस क्लब के एडमिन ने बयान जारी कर बताया कि इस नकारात्मकता के पीछे किसी इंडस्ट्री इनसाइडर या प्रतिद्वंद्वी फैन ग्रुप की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी कैंपेन फिल्म को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे पहले भी ‘ट्यूबलाइट’ के समय ऐसा देखा गया था।

ऐसे कई पोस्ट्स में शो कैंसल होने के दावे किए गए, लेकिन मुंबई के गेयटी-गैलेक्सी जैसे थिएटर्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस मेकर्स के लिए संतोषजनक रही है, और फैंस इसे सलमान खान की बिग स्क्रीन पर दमदार वापसी मान रहे हैं।

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी दर्शकों को खूब भा रही है, और यह फिल्म वर्तमान में सभी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like