प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय
टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की नवीनतम हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का खौफनाक ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक माँ के अदम्य साहस की कहानी बयां करती है, जो धरती के नीचे बनी रहस्यमयी गुफाओं में छिपी अनजानी शक्तियों से लड़ती है। ट्रेलर में डरावने रीति-रिवाज, भूतिया आकृतियाँ और लोक कथाएँ दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देती हैं।
इस फिल्म में नुसरत भरुचा के साथ सोहा अली ख़ान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
‘छोरी 2’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर भारत सहित 240 से अधिक देशों में 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।