उदयपुर में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले तीसरे उदयपुर डांस फेस्टिवल की तैयारियां जोरों से चल रही है । इसको लेकर डांस कोरियोग्राफर अब वर्कशॉप ले रहे हैं । इसी के चलते शोभागपुरा रोड स्थित मधुश्री बैंक्विट हॉल में विनोद शर्मा और अभिषेक पालीवाल ने लिरिकल डांस की वर्कशॉप ली। बच्चो को लिरिकल डांस की जानकारी दी और "आंखों में तेरी,,, गाने सहित अन्य गानों पर डांस सिखाया।
उदयपुर डांस फेस्टिवल की संयोजिका चंद्रकला चौधरी ने बताया कि 27 अप्रैल को होने वाले फेस्टिवल से पूर्व अब 3 ओर वर्क शॉप मधुश्री बैंक्विट हॉल में होगी। जिसमें 6 अप्रैल को अरविंद सिंह हिप-हॉप डांस, 13 अप्रैल आकाश वैष्णव पॉप एनिमेशन डांस ओर 20 अप्रैल को राजीव बामना अर्बन पंजाबी डांस वर्कशॉप लेंगें।