GMCH STORIES

राम चरण की 'पेड़ी' का फर्स्ट लुक हुआ जारी!

( Read 1892 Times)

30 Mar 25
Share |
Print This Page

राम चरण की 'पेड़ी' का फर्स्ट लुक हुआ जारी!

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

वृद्धि सिनेमा के बैनर तले वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा निर्मित पैन-इंडिया फिल्म 'पेड़ी' (Peddi) का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है। ग्लोबल स्टार राम चरण अपनी 16वीं फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुची बाबू सना (उप्पेना) ने किया है।

यह भव्य पैन-इंडिया फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। फर्स्ट लुक पोस्टर में राम चरण को एक सख्त, दमदार और प्रभावशाली अवतार में दिखाया गया है। उनकी तीव्र नजरें, बेतरतीब बाल, घनी दाढ़ी और नथ उनके अडिग प्रभुत्व को दर्शाते हैं। कड़क कपड़ों में, सिगार पीते हुए उनका किरदार ताकत और रौद्रता से भरपूर नजर आ रहा है।

एक अन्य पोस्टर में वे पुरानी क्रिकेट बैट पकड़े हुए हैं, जहां बैकग्राउंड में ग्रामीण स्टेडियम की फ्लड लाइट्स जलती दिखाई दे रही हैं। यह दृश्य एक रोमांचक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली कहानी की झलक देता है, जिसमें तीव्रता और नाटकीयता भरपूर होगी।

सुकोमार राइटिंग्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के लिए ए.आर. रहमान ने संगीत तैयार किया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी आर. रत्नवेलू, प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोल्ला, एडिटिंग नवीन नूली और कार्यकारी निर्माण वी. वाई. प्रभीन कुमार ने किया है।

इस फिल्म में राम चरण के अलावा कन्नड़ मेगास्टार शिवराज कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर मुख्य नायिका के रूप में दिखाई देंगी, जबकि जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like