GMCH STORIES

एक ही दिन, दो फ़िल्में – देओस्कर का सिनेमाई कमाल

( Read 1995 Times)

30 Mar 25
Share |
Print This Page

एक ही दिन, दो फ़िल्में – देओस्कर का सिनेमाई कमाल

मुंबई : फिल्म निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर के लिए 25 अप्रैल 2025 एक ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है, जब उनकी दो फिल्में—'ग्राउंड जीरो' और 'देवमानुस'—एक साथ रिलीज़ होंगी। यह उनकी सिनेमाई यात्रा में एक दुर्लभ और विशेष उपलब्धि होगी, जो उनकी विविध शैलियों और भाषाओं में पकड़ को दर्शाती है।

'देवमानुस', जो एक मराठी थ्रिलर है, लव फिल्म्स द्वारा निर्मित की गई है और इसमें महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे और सुबोध भावे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, इमरान हाशमी स्टारर 'ग्राउंड जीरो' एक इंटेंस हिंदी ड्रामा है, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि इस फिल्म की कहानी अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन यह एक हाई-स्टेक्स, इमोशनली चार्ज्ड सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।

इस अनोखे बॉक्स ऑफिस पल पर देओस्कर ने कहा, "एक ही दिन दो फिल्में रिलीज़ होना मेरे लिए एक चैलेंज भी है और एक सौभाग्य भी। दोनों फिल्मों के विषय और ट्रीटमेंट अलग हैं, लेकिन एक चीज़ कॉमन है—दोनों ही दमदार और दर्शकों को बांधने वाली हैं।"

उन्होंने यह भी बताया कि 'देवमानुस' का टीज़र दर्शकों को बहुत पसंद आया है, और अब वह जल्द ही 'ग्राउंड ज़ीरो' का टीज़र साझा करने के लिए उत्साहित हैं।

चाहे वह साइकोलॉजिकल थ्रिलर का रोमांच हो या एक्शन-ड्रामा की गहराई, 25 अप्रैल 2025 भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित दिनों में से एक बनने जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like