अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' का धमाकेदार ट्रेलर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला द्वारा जारी किया गया है।
3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान 'सिकंदर' के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक ऐसे मिशन पर है जहां दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है। ट्रेलर में हाई-स्टेक ड्रामा, गहरे इमोशंस और धुआंधार एक्शन का शानदार मेल दिखाया गया है। सलमान खान अपने ग्रिटी वन-लाइनर्स और इंटेंस फाइट सीन में जबरदस्त नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि 'सिकंदर' एक मास एंटरटेनर है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
रश्मिका मंदाना भी ट्रेलर में अपने जबरदस्त चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस से आकर्षित कर रही हैं। खूबसूरत विजुअल्स के साथ उनकी नैचुरल ब्यूटी फिल्म में अलग ही ग्लो लाती है। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस, जो 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, 'सिकंदर' में भी अपना सिग्नेचर स्टाइल लेकर आए हैं। यह फिल्म 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को होगी रिलीज़
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी एक्शन थ्रिलर 'ग्राउंड जीरो' का टीज़र सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ अटैच किया गया है।
तेजस देवस्कर निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी एक दमदार किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म BSF के वीरों की अनसुनी कहानी पर आधारित है और एक डिप्टी कमांडेंट की दो साल लंबी जांच को दिखाती है, जो एक हाई-स्टेक नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट से जुड़ी है।
2015 में आधिकारिक तौर पर सम्मानित एक ऑपरेशन पर आधारित 'ग्राउंड जीरो' जबरदस्त एक्शन, गहरे इमोशंस और देशभक्ति से भरपूर होगी। यह सिर्फ जंग के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि उन निजी बलिदानों को भी दर्शाएगी, जो हमारे जवान सरहद पर तैनात रहते हुए देते हैं। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।