GMCH STORIES

ईद पर मास्क टीवी ओटीटी पर "बिलाल" रिलीज़

( Read 2645 Times)

27 Mar 25
Share |
Print This Page

ईद पर मास्क टीवी ओटीटी पर "बिलाल" रिलीज़

मुंबई । टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी एनिमेटेड फिल्म "बिलाल" 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की ऐतिहासिक गाथा पर आधारित है, जो इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन बने और पैगंबर मुहम्मद के निकट सहयोगी रहे।

अयमान जमाल द्वारा लिखित इस फिल्म में एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने किरदारों को अपनी आवाज़ दी है। खुर्रम एच. अल्वी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पूरा करने में आठ वर्ष और 250 एनिमेटरों की टीम लगी।

🎬 फिल्म की खास बातें:

छठी सदी में हेजाज़ के गुलाम बिलाल की प्रेरक कहानी
धर्म, त्याग और समानता के संदेश को उजागर करती फिल्म
करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी भव्य एनिमेशन फिल्म
40 इस्लामिक देशों में सराही गई, अब भारत में हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध

निर्माता डॉ. अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने बताया कि मीठी ईद के अवसर पर "बिलाल" को भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी, तमिल, तेलुगु, बांग्ला, और मलयालम में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।

🎭 मास्क टीवी ओटीटी – नए कंटेंट का चैंपियन

मास्क टीवी ने हमेशा हटकर कंटेंट पेश किया है, चाहे वह "प्रोजेक्ट एंजेल्स" हो या "बुरहान: हीरो या विलेन"लीच, मिशन सेवेंटी, डबल शेड्स और भलेसा जैसे शोज़ ने इसे अलग पहचान दी है।

अब "बिलाल: ए न्यू ब्रीड ऑफ हीरो", जो इस्लामिक इतिहास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन सकती है, जैसे कि फिल्म "हिन्दुत्व" ने एक संदेश दिया था। यह फिल्म मनोरंजन और विचारों के संयोजन की एक मिसाल बनेगी।

📺 ईद पर देखना न भूलें – "बिलाल" केवल मास्क टीवी ओटीटी पर!

#बिलाल_फिल्म #मास्क_टीवी_ओटीटी #एनिमेटेड_फिल्म #ईद_स्पेशल #इस्लामिक_इतिहास #हिंदू_मुस्लिम_एकता #मनोरंजन #ओटीटी_रिलीज


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like