GMCH STORIES

पतियों के सम्मान में क्वीन मेकर्स अवार्ड समारोह

( Read 2143 Times)

26 Mar 25
Share |
Print This Page

पतियों के सम्मान में क्वीन मेकर्स अवार्ड समारोह

उदयपुर। शी सर्कल इंडिया, एनआईसीसी, अरुणोदय इंपैक्स और आईटी गुरुकुल के संयुक्त तत्वावधान में "द क्वीन मेकर्स अवार्ड" होटल विक्टोरिया मेंशन में आयोजित किया गया।

शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारीका भानुप्रताप ने बताया कि यह सम्मान समारोह उन पुरुषों को समर्पित था जो अपनी पत्नियों के सबसे बड़े समर्थक बने, चाहे वह घर-परिवार संभालना हो, बच्चों की देखभाल हो या पत्नी के करियर और व्यवसाय में सहयोग देना हो। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ऐसे पुरुषों की अहम भूमिका है और यह अवार्ड उनके योगदान को और अधिक प्रोत्साहन देगा।

पहली बार पतियों को दिया गया सम्मान

एनआईसीसी की स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला सम्मान समारोह था, जिसमें पतियों को अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल अलका शर्मा, मुंबई मुल्क रेस्तरां के इश्ज्योत सूरी और यशपाल सिंह उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम के सह-संयोजक अरुणोदय इंपैक्स के पुष्पेंद्र, आईटी गुरुकुल के संतोष कालरा, स्वर्ण सिल्वर के सोनू जैन, कॉस्मोडेंट की डॉ. दक्षिता गगर और पिज्जा गैलरिया की रुचि जैन सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य उन पुरुषों के प्रति आभार व्यक्त करना था, जो अपनी अर्धांगिनी के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like