केडी संधू की फिल्म 'ब्लाइंड साइडेड' एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म को बनाने में केड़ी संधू की मेहनत साफ झलकती है. फिल्म में एक्शन के साथ काफी ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्मों के बीच केडी संधू अपनी नई फिल्म “ब्लाइंड साइडेड” लेकर आए हैं. फिल्म का नाम शायद इसलिए रखा गया है क्योंकि फिल्म का हीरो जयदीप (उधय बीर संधू), जो एक फौजी है, कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान अपनी आंखों की रोशनी खो देता है. वो अपनी मंगेतर जेनिफर (फरहा खान) के साथ नई जिंदगी शुरू करने वाला होता है लेकिन तभी अल हसन मिजरी के गुंडे सोफिया (आकांक्षा) और रॉलेक्स (केडी संधू) उनकी जिंदगी में आते हैं और सब कुछ बदल देते हैं. वो करोड़ों के हीरे चाहते हैं और इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. फिल्म का अंत आपको चौंका देगा, उसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.
रोमांच और एक्शन से भरपूर ये फिल्म देशभक्ति की भावना भी जगाती है. इसलिए के.डी. संधू ने इस फिल्म को महान अभिनेता मनोज कुमार को समर्पित किया है. फिल्म की शुरुआत बड़े ही अलग अंदाज में होती है. फिर एक आवाज आती है जो कहानी की तरफ इशारा करती है, “जब भी भारत तरक्की करता है तो कई देशों को जलन होती है खासकर पड़ोसी देश को.”
फिल्म में जब हीरो जयदीप अंधा हो जाता है तो एक्शन सीन में वो अपनी फौज की ट्रेनिंग और काम को याद करके गजब का एक्शन करता है. फिल्म में जेनिफर और जयदीप की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती है. फरहा खान जेनिफर के रूप में बहुत प्यारी लगती हैं. इन दोनों पर फिल्माये गए गाने “सजना सजना” और “तू जो आया मुझे जीना आ गया” बहुत मधुर हैं. दो घंटे से भी कम समय की ये फिल्म बहुत तेज़ रफ़्तार से चलती है. कहानी दमदार है इसलिए बोर नहीं करती. एक सीन में जेनिफर और सोफिया के बीच ख़तरनाक एक्शन दिखाया गया है. सोफिया के रोल में आकांक्षा ने अपने एक्शन से प्रभावित किया है.
फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है रॉलेक्स का खतरनाक किरदार. और इस किरदार को के.डी. संधू ने बखूबी निभाया है. अपने दमदार लुक, संवाद अदायगी और एक्शन से उन्होंने फिल्म को देखने लायक बना दिया है. केडी संधू ने फिल्म में जिस तरह का एक्शन दिखाया है उसकी वजह ये है कि वो खुद 42 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. बॉलीवुड के कई बड़े निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक रह चुके के.डी. संधू कई मशहूर स्टंट डायरेक्टर्स के साथ भी काम कर चुके हैं.