GMCH STORIES

'इंडियन स्टार अवार्ड' समारोह मुंबई में संपन्न

( Read 879 Times)

15 Mar 25
Share |
Print This Page

'इंडियन स्टार अवार्ड' समारोह मुंबई में संपन्न

प्रस्तुति : काली दास पांडेय

मुंबई ग्लोबल पब्लिकेशन के तत्वावधान में लोकप्रिय 'मुंबई ग्लोबल' साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और अमित गुप्ता द्वारा आयोजित 23वें 'इंडियन स्टार अवार्ड' समारोह का आयोजन मॉडल टाउन, अंधेरी (मुंबई) स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम में किया गया।

इस भव्य समारोह में देशभर के प्रतिष्ठित नागरिकों, कलाकारों, समाजसेवकों, व्यापारियों और राजनेताओं की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता दीपक पराशर और अभिनेत्री मोनिका बेदी मौजूद रहे, जबकि शो की एंकरिंग जयश्री पंवार ने शानदार ढंग से की।

चीफ गेस्ट के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर अजय मोहन सहाय (फॉर एक्सीलेंस इन इंडियन सिनेमा) उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मन्नत इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी व सीईओ रविंद्र कुमार, प्रोड्यूसर व फाइनेंसर डॉ. निकेश ताराचंद माधानी, बेस्ट एक्टर व बिजनेस टाइकून जयप्रभु लिंगायथ, मुंबई डिस्ट्रिक्ट महिला विंग की प्रेसिडेंट आरती साल्वी, मुंबई जनरल सेक्रेटरी (एनसीपी) सुदर्शन राणा, डॉ. निलवेल्ले जे करवाना (नेकज़ाद एंटरटेनमेंट) उपस्थित रहे।

सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अभिनेत्री खुशी मुखर्जी और अर्जुमन मुगल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस समारोह का पीआर प्रमोशन मयूरी मीडिया वर्क्स के सीईओ पुनीत आर खरे द्वारा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

सम्मानित हस्तियों में मॉडल/अभिनेत्री अमृता मिश्रा, मराठी-हिंदी अभिनेत्री श्रेया देशमुख, एनसीपी उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष अजय विचारे, समाजसेवी ह्यूमन राइट कंसल्टेंट (छत्तीसगढ़) डॉ. सौरभ निरवानी, सेलिब्रिटी सिंगर वॉइस ऑफ किशोर कुमार मंगेश वड़ागले, समाजसेवक जसविंदर सिंह राणा, कॉस्मेटोलॉजिस्ट आरती भाटिया, ज़ोया क्रिएशन ऑनर मोना मिश्रा, इंटरनेशनल मॉडल सना खान, मॉडल-अभिनेत्री किरण मिस्त्री, मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी, शो डायरेक्टर डॉ. तरन्नुम अजीज शेख, अभिनेत्री शर्मिला डे, सूर्या लॉजिस्टिक कोरियर एंड कार्गो की चेयरमैन सोनल तुषार रावल, ज्योतिषाचार्य स्वामी भावनी महाराज, प्रेसिडेंट (होप चैरिटेबल ट्रस्ट) जिग्नेश गांधी, मॉडल स्वागता बोस, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता खंडेलवाल, बिजनेस अचीवर्स पुष्पा जैन, समाजसेवी किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर व मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा सुनील खारदिकर, समाजसेविका व बिजनेस वुमन विजया चंदक, डांस मूवमेंट थेरेपिस्ट डॉ. ममता, फिल्म राइटर रमेश गुजराल, मॉडल सारा मंसूरी, अस्तित्व सोशल फाउंडेशन की सुवर्णा कोठवाडे, अभिनेत्री बबिता मिश्रा, सोशल एक्टिविस्ट पूर्वा साहा, गुजराती एक्ट्रेस नयना कुनपारा, आरटीआई सेल महाराष्ट्र की स्टेट प्रेसिडेंट मनीषा पी. खरे, बेस्ट फेस ऑफ द ईयर इरा सोन, निर्माता आर.पी. शर्मा, पूर्व निदेशक एवं बोर्ड मेंबर (एयर इंडिया) व एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन डॉ. अमोद शर्मा, गायक अमित कुमार, गीतकार व संगीतकार अश्विन निषाद, इंफ्लुएंसर सादिया सोलकर, निर्माता अनवर शेख, अभिनेत्री व परफॉर्मर शीरीन फरीन, आरपीआई चीफ सेक्रेटरी (महाराष्ट्र प्रदेश) संघमित्रा ताई गायकवाड़, नरेश कोली व कमलेश कुमार शामिल थे।

झारखंड के जमशेदपुर से जुड़े कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी विभिन्न राज्यों व विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवोदित प्रतिभाओं, व्यवसायियों और समाजसेवकों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। 'मुंबई ग्लोबल पब्लिकेशन ग्रुप' द्वारा बीते 19 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड, इंडियन स्टार अवार्ड और अखंड भारत अवॉर्ड जैसे सफल अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता रहा है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like