GMCH STORIES

मार्च में शुरू होगी 'नया ज़माना' की शूटिंग

( Read 705 Times)

26 Feb 25
Share |
Print This Page

मार्च में शुरू होगी 'नया ज़माना' की शूटिंग

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

प्रोड्यूसर अब्बास खान ईरानी द्वारा शबनम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही हिन्दी फीचर फिल्म 'नया ज़माना' की शूटिंग मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी। इसकी घोषणा फिल्म के निर्देशक राशिद साबिर खान ने अंधेरी पश्चिम, मुंबई स्थित होटल ओरिटेल बैंक्वेट हॉल में एक भव्य समारोह के दौरान वरिष्ठ निर्देशक मनोज अग्रवाल और इजहार हुसैन की उपस्थिति में की।

इस फिल्म में प्रोड्यूसर अब्बास खान ईरानी, नवोदित अभिनेत्री गुड़िया ईरानी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी में आज के नवयुवकों में पनप रही नई कुप्रवृतियों को उजागर करने का प्रयास किया गया है। सिनेदर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का समावेश किया गया है।

फिल्म के संगीतकार अखिलेश कुमार, डीओपी मनोज सी. कुमार, पोस्ट प्रोडक्शन सुधांशु झा, एक्शन डायरेक्टर मोजेज फर्नांडिस और पीआरओ समरजीत हैं। इस फिल्म में बृज गोपाल, हितेन तेजवानी, विजय पाटकर, जयवंत वाडकर, गोपाल सिंह, नवीन त्यागी, वाजिद अंसारी और रमजान शेख भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like