GMCH STORIES

AI शिकार हुई सपना सप्पू, दर्ज कराई FIR

( Read 1692 Times)

20 Feb 25
Share |
Print This Page

AI शिकार हुई सपना सप्पू, दर्ज कराई FIR

(mohsina bano)

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सपना सप्पू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के गलत इस्तेमाल का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अश्लील तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनके बारे में सपना का दावा है कि ये तस्वीरें फर्जी हैं और AI की मदद से मॉर्फ की गई हैं। इस संबंध में उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है और महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला एक युवक, जगदीप सिंह, जिसने खुद को दबंग बताते हुए कई राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया संभालने का दावा किया है, इस पूरे मामले में संलिप्त है। सपना का आरोप है कि जगदीप ने सोशल मीडिया पर ‘जरीना शेख’ नामक फर्जी आईडी बनाकर AI की मदद से उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी हैं। इतना ही नहीं, वह लाइव आकर भी उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करता है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।


गौरतलब है कि सपना सप्पू अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी फिल्म "गुंडा" काफी लोकप्रिय रही। लंबे समय से अभिनय से दूर सपना सोशल मीडिया के जरिए अपनी आमदनी अर्जित कर रही हैं और अपने 9 साल के बच्चे की परवरिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, लेकिन अब उनका दावा है कि AI का दुरुपयोग कर उनकी छवि खराब करने की साजिश हो रही है।

बॉलीवुड और वेब सीरीज में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन हालिया घटना के कारण वह बेहद आहत हैं और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रही हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like