प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय
मॉडल, अभिनेत्री और डांसर अर्पिता दास अब बांग्ला सीरियल के बाद बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी। कोलकाता के पास एक छोटे से शहर से आने वाली अर्पिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कोलकाता से की थी और अब तक चार-पांच बांग्ला सीरियलों में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने सूरत (गुजरात) में कई प्रिंट, कैटलॉग, ज्वेलरी, मेडिसिन और ब्रांड्स के एड फिल्म किए। मुंबई में भी उन्होंने कई विज्ञापन और सीरीज में अभिनय किया है।
अर्पिता दास फिलहाल कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए अनुबंधित हो चुकी हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं। वह फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय करना चाहती हैं, विशेष रूप से हिंदी मायथोलॉजी सीरियल या फिल्मों में काम करने की उनकी विशेष रुचि है। वह पहले ही बांग्ला मायथोलॉजी सीरियल 'मंगल चंडी' में काम कर चुकी हैं।
अर्पिता ने थिएटर में भी अभिनय किया है और वे एक अच्छी गायिका और नृत्यांगना भी हैं। उन्होंने क्लासिकल और रविंद्र संगीत की शिक्षा ली है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली अर्पिता हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से प्रभावित हैं और ‘हैरी पॉटर’, ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसी फैंटेसी फिल्मों को पसंद करती हैं। वे ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्मों को देखना पसंद करती हैं। संगीत की बात करें तो उन्हें कैलाश खेर, राहत फतेह अली खान और हिमेश रेशमिया के गाने बेहद पसंद हैं।
फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद अर्पिता अपनी मेहनत और हुनर के बल पर मुंबई में अभिनय और मॉडलिंग कर रही हैं। उनका मानना है कि अभिनय में करियर बनाने के लिए धैर्य, आर्थिक स्थिरता और मानसिक दृढ़ता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, "आप अपनी मंजिल तक एक दिन में नहीं पहुंच सकते, समय देना ही पड़ता है और इस दौरान संयम और आर्थिक मजबूती बेहद जरूरी होती है।"