(mohsina bano)
उदयपुर। संगीत समर्पित संस्था सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि 16 फरवरी को आयोजित हम-तुम और बसंत कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 55 प्रतिभागी बसंत ऋतु पर युगल गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए 6 से 15 फरवरी तक पूर्वाभ्यास की व्यवस्था की गई है, जिसमें कैलाश कैवल्या रोजाना सुर साधकों को कराओके ट्रैक पर अभ्यास करवा रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक वीनू वैष्णव ने बताया कि ख्यातनाम ग़ज़ल गायक डॉ. प्रेम भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम को व्यवस्थित संपादित करने हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं: