GMCH STORIES

'बोलो हर हर शंभू' 21 फरवरी को रिलीज

( Read 1070 Times)

11 Feb 25
Share |
Print This Page

'बोलो हर हर शंभू' 21 फरवरी को रिलीज

(mohsina bano)

आज पूरे विश्व में सनातन धर्म की गूंज सुनाई दे रही है, लेकिन हिंदी सिनेमा में इसे लंबे समय तक उपेक्षित किया गया। वर्तमान में महाकुंभ में इसकी भव्यता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जहां भारत ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। इसी महत्व को समझते हुए सनातन धर्म पर बनी पहली फिल्म बोलो हर हर शंभू 21 फरवरी को पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने जा रही है।

फिल्म की कहानी एक विवाहित जोड़े के जीवन पर आधारित है, जो सनातन धर्म के मूल्यों के साथ जीते हैं। उनकी बेटी फिल्म में रहस्य और रोमांच का नया आयाम जोड़ती है। यत्र प्रोडक्शन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता योगेश त्रिपाठी हैं, जबकि लेखक-निर्देशक की भूमिका रवि भाटिया ने निभाई है। डीओपी संदीप, एडिटर आशीष बत्रा, और सह-निर्माता अंजलि महेंद्र सिंह, राजीव व नंदिता हैं।

फिल्म में अरुण बक्शी, अनिल रस्तोगी, विनीता मलिक, विशाल, अमृता, देवेंद्र दोडके, राज सिंह, सचिन सिंह, तनय त्रिपाठी, अमलेश, विशाल आनंद, अनुकृति, कुंवर लाभांश और आरुष सम्पदा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। संगीत निर्देशन का जिम्मा विजेंद्र विक्की, रवि जैन, निहाल, अजय मुखर्जी और आनंद त्रिपाठी ने संभाला है। एसोसिएट डायरेक्टर पराग भावसार और प्रचारक संतोष भूषण पटियाला हैं, जबकि पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य वेदर फिल्म में संपन्न हुआ है।

फिल्म का वितरण विमल पांडे एंटरटेनमेंट कर रहा है, जो इसे उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से रिलीज करेगा। यह फिल्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दर्शकों को सनातन धर्म और जीवन के गहरे संदेशों से भी अवगत कराएगी। थ्रिल, सस्पेंस और आध्यात्मिकता का यह अनूठा संगम दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बना रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like