GMCH STORIES

एंड पिक्चर्स पर देखिए प्रेम और त्याग की कहानी

( Read 815 Times)

07 Feb 25
Share |
Print This Page

एंड पिक्चर्स पर देखिए प्रेम और त्याग की कहानी

(mohsina bano)

मुंबई: इस फरवरी, एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है एक दिल छू लेने वाली कहानी, जो भावनाओं, कठिन फैसलों और जिंदगी को दूसरा मौका देने की दास्तान पर केंद्रित है। देखिए ‘औरों में कहां दम था’ का चैनल प्रीमियर, शुक्रवार, 7 फरवरी को सुबह 11 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर। हमेशा दमदार कहानियां पेश करने के लिए मशहूर यह चैनल इस रोमांटिक थ्रिलर के जरिए दिखाएगा कि कैसे प्यार और कुर्बानी किसी की तकदीर बदल सकते हैं।

अजय देवगन और तब्बू की शानदार अदाकारी से सजी इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर और जिम्मी शेरगिल भी नजर आएंगे। सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को जीवंत बना दिया है, जिससे यह कहानी और प्रभावशाली बन गई है।

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृष्णा नाम के व्यक्ति की कहानी है, जो अपने अतीत से जूझ रहा है, जबकि वसुधा ही उसकी मुक्ति की चाबी बनती है। गहरे जज़्बातों और कठिन फैसलों के बीच, यह फिल्म रोमांस, सस्पेंस और सच्चाई की तलाश को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है।

अजय देवगन कहते हैं, "इस फिल्म में गहराई, भावनाएं और असली किरदार हैं। कृष्णा का सफर कठिन परिस्थितियों, प्यार और जुदाई से होकर गुजरता है। ‘औरों में कहां दम था’ हर उस इंसान को जोड़ेगी, जिसने कभी ज़िंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी हो। मुझे खुशी है कि एंड पिक्चर्स इसे फिर दर्शकों के सामने ला रहा है।"

तब्बू कहती हैं, "अजय और मैंने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन यह फिल्म खास है। नीरज पांडे के निर्देशन में हमें अपने किरदारों को गहराई से जीने का मौका मिला। वसुधा एक सशक्त महिला है, जो अपने जज़्बातों से फैसले लेती है। यह कहानी दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बनी रहेगी।"

तो तैयार हो जाइए इस शानदार फिल्म के लिए! देखिए ‘औरों में कहां दम था’ का चैनल प्रीमियर, शुक्रवार, 7 फरवरी को सुबह 11 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like