सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 'क्रेजी' में सोहम शाह ने फिल्म 'तुम्बाड' के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक—को एक नए और मस्ती से भरे अंदाज में पेश किया है। फिल्म की रिलीज़ डेट 28 फरवरी तय की गई है, और इसमें सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे। आगामी समय में सोहम शाह के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'तुम्बाड 2' भी शामिल है, जो इस सागा को और आगे बढ़ाएगा। 'क्रेजी' एक दमदार थ्रिलर है, जो दर्शकों को रोमांचक और अतरंगी सवारी पर ले जाएगी। फिल्म के बैकग्राउंड सीन्स में सोहम शाह का नया लुक सामने आया है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है और अब हर जगह 'क्रेजी' के बारे में चर्चा हो रही है। फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश और आदेश प्रसाद इसके प्रोड्यूसर्स हैं। अंकित जैन फिल्म्स ने इसे को-प्रोड्यूस किया है।