GMCH STORIES

खेसारी लाल की 'डंस' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

( Read 626 Times)

03 Feb 25
Share |
Print This Page

खेसारी लाल की 'डंस' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंस' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इस दमदार ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में खेसारी लाल यादव जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर की शुरुआत एक छोटे बच्चे से होती है, जो अपनी मां से कहता है, "माई आज तक कुछ नाहीं मगले।" उसकी मां जवाब देती है, "समय आएगा तब मांग लूंगी।" इसके तुरंत बाद खेसारी लाल यादव की धांसू एंट्री होती है, जहां उनके कंधे से एक सांप गुजरता दिखता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद खतरनाक होने वाला है।

ट्रेलर में खेसारी का डायलॉग, "एक बार जब शुरू हो जाता हूं, तब इंटरवल नहीं होता," दर्शकों को खासा रोमांचित कर रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव सांपों के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म 'डंस' को लेकर खेसारी लाल यादव बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "यह हार्डकोर एक्शन के साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी है। हमने हमेशा कुछ नया लाने की कोशिश की है, और इस बार भी दर्शकों को बिल्कुल अलग अनुभव मिलेगा।"

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया है, जबकि निर्देशन धीरज ठाकुर ने संभाला है। फिल्म के संगीत निर्देशक कृष्ण बेदर्दी और आर्यन पॉटर हैं, जबकि गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर हैं।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, माही खान, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे और गौरी शंकर जैसे कई चर्चित कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

'डंस' 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।               (mohsina bano)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like