GMCH STORIES

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का  रेड कार्पेट रंगारंग आगाज

( Read 887 Times)

17 Jan 25
Share |
Print This Page
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का  रेड कार्पेट रंगारंग आगाज

जयपुर। पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) 2025 के 17वें संस्करण का शुक्रवार को रेड कार्पेट रंगारंग आगाज शुक्रवार  शाम  यहां राजस्थान इंटरनेशनल  सेंटर(आरआईसी) में हुआ। सिनेमा की उत्कृष्टता के जश्न के साथ 21 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किंग ऑफ रोमांस यशराज चोपड़ा को दिया गया।

इस प्रतिष्ठित सम्मान के योग्य समझने के लिए दिल से आभारी हूं: ऋषभ चोपड़ा  
यह सम्मान उनके पौत्र ऋषभ चोपड़ा ने ग्रहण किया। इस अवसर पर ऋषभ ने कहा कि मेरे दादा स्वर्गीय यशराज चोपड़ा का सिनेमा के प्रति जुनून और उनका योगदान आज भी हमें प्रेरित करता है। यह अवॉर्ड उनकी यादों और उनकी अनमोल विरासत को सजीव करता है। मैं जिफ का आभारी हूं, जिसने यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें दिया।

जिफ के पहले दिन पुरस्कार वितरण समारोह में सिनेमा जगत के प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस साल 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 99 पुरस्कार दिए गए।  इस मौके पर फिल्म उद्योग के प्रमुख हस्तियां, निर्माता, निर्देशक और सिनेप्रेमी मौजूद रहे। रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खास आकर्षण रहा।

जिफ के फाउंडर,डायरेक्टर हनुरोज ने बताया कि इस साल से रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह की नई परंपरा शुरू की गई है।  इसमें 100 से अधिक सेलिब्रिटिज और देश-विदेश के प्रतिष्ठित फिल्मकार हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि की अवधारणा को समाप्त कर फिल्म उद्योग और उसके योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। 


रेड कार्पेट का रहा खास आकर्षण
ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण 'रेड कार्पेट रहा, जिस पर देश विदेश के फिल्मकारों ने वॉक किया। रेड कार्पेट पर विशेष अतिथियों में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री देवयानी, ऑस्कर विजेता मार्क बाशिएट (फ्रांस), ऑस्ट्रेलियन एक्टर एंड्रयू वायल, बांग्लादेश की एक्ट्रेस सोहाना सबा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार (फीचर फिल्म) विनर आकांक्षा पाल (नाते) रहीं। 

संगीत के सुरील सुरों से सराबोर रहा जिफ की ओपनिंग सेरेमनी जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) 2025 का उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक गतिविधियों और संगीत की भव्यता से सराबोर रहा। दुनिया के मकबूल फनकार सितार वादक पं. चंद्रमोहन भट्ट के निर्देशन में सितार, गायन और तबला की सुरीली जुगलबंदी खास रही।  कलाकारों ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। मांगणियार लोक कलाकारों ने आओ नी पधारो म्हारे देश, नींबूड़ा-नींबूड़ा और छिरमिर बरसे मेघ रे जैसे  माटी  की खुशबू से लबरेज गीतों से देश-विदेश के फिल्मकारों के दिलों को छू लिया।    
 
पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजीं गईं देश-दुनिया की कई फिल्में

-देवारा भाग-1 और माई मेलबोर्न ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 17वें संस्करण के प्रमुख पुरस्कारों की घोषणा की गई। माई मेलबोर्न ने फीचर फिल्म का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन कैमल पुरस्कार माई मेलबोर्न के निर्देशकों इम्तियाज अली व कबीर खान, ओनिर और रीमा दास (ऑस्ट्रेलिया) को दिया गया। इसी फिल्म को वैश्विक संदेश का ग्रीन रोज पुरस्कार दिया गया। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संगीत, तथा सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन के पुरस्कार भी जीते। सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जॉर्ज स्टोजिलजकोविक  को 'द टॉवर ऑफ स्ट्रेंथ को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (फीचर फिल्म) का पुरस्कार भारत की आकांक्षा पाल (नाते) को दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (फीचर फिल्म) का पुरस्कार स्पेन के अभिनेता को 'एंड ऑफ ट्रिप - सहारा के लिए मिला। सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक पुरस्कार 'अंटिल द एंड ऑफ द वर्ल्ड के लिए चीन के निर्देशक फेई चेन को चुना गया।

जिफ इंडियन पैनोरमा पुरस्कार (फीचर फिल्म) 
गोल्डन कैमल अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक):कोज़ीपन्नई चेल्लादुराई के निर्देशक सीनू रामासामी (भारत), रेड रोज अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ रिलीज़ फिल्म): देवारा (पार्ट-1)
निर्देशक:शिवा कोरताला (भारत), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार:जान्हवी कपूर (देवारा (पार्ट-1),  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार: तारक रामाराव जूनियर  नंदमूरी Jr. NTR देवारा (पार्ट-1), सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी पुरस्कार: आर. रत्नवेलु (देवारा (पार्ट-1), सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन पुरस्कार: अश्विन मवले और धन्या बालकृष्णन (देवारा (पार्ट-1), सर्वश्रेष्ठ संगीत पुरस्कार: अनिरुद्ध रविचंदर (देवारा (पार्ट-1), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन पुरस्कार:
साबू सिरिल (देवारा (पार्ट-1), सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक पुरस्कार (जिफ भारतीय पैनोरमा): लिली चाचा, निर्देशक ऋषभ शुक्ला (भारत) रहे।

राजस्थान पैनोरमा पुरस्कार: 

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: शांतिनिकेतन, निर्देशक  दीपांकर प्रकाश (राजस्थान),  विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार: भरखमा निर्देशक एस. सागर (राजस्थान)   को मिला ।

अन्य प्रमुख श्रेणियां :
सर्वश्रेष्ठ लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म पुरस्कार: मेड इन पेराडाइज, निर्देशक अनिरुद्ध दास (भारत), सर्वश्रेष्ठ लघु कथा फिल्म पुरस्कार : वोदका फांता, निर्देशक एलिसाबेथ सिल्वेरियो (फ्रांस), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लीडिंग रोल) पुरस्कार: प्रकाश झा (अमर डाइज़ टुडे),  निर्देशक रजत कारिया (भारत), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लीडिंग रोल) पुरस्कार: सीमा बिस्वास (अनसुनी चीखें),  निर्देशक: पार्थसारथी महंता (भारत)।

विशेष उल्लेख : 
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज: योर डेमोक्रेसी निर्देशक ग्लोरिया जेने ब्राउन-मार्शल (यूएसए), सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फिल्म: परिचय - द इडेंटिटी , निर्देशक मिथु चक्रवर्ती (सिंगापुर), सर्वश्रेष्ठ गीत पुरस्कार: गंगा कैलाइडोस्कोप , गीतकार अवरा बनर्जी (ऑस्ट्रेलिया)।
आज होंगी आइकॉनिक हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग

फाउंडर डायरेक्टर हनुरोज ने बताया कि जिफ के दूसरे दिन शनिवार 18 जनवरी प्रात: 9 बजे से 48 देशों की 240 फिल्मों की खास स्क्रीनिंग  आईनॉक्स जीटी में शुरू होगी। इसमें 9 आइकॉनिक हिंदी फिल्मों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा दोपहर 12 बजे जयपुर फिल्म मार्केट की शुरुआत होगीे। फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा शनिवार दोपहर ढाई बजे रूबरू होंगे। 

आज  कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे 

आइकोनिक हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग - आईनॉक्स जी टी सेंट्रल (ऑडी-1) में होगी। दोपहर 12:00 बजे प्रेमथेश चंद्र बरुआ निर्देशित फिल्म- देवदास (1936), और अपराह्न 3:00 बजे राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म रंग दे बसंती (2006) समेत शाम 6:00 बजे यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म वीर-ज़ारा (2004) की खास स्क्रीनिंग होगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like