उदयपुर। संगीत के सात सुर इंसान के दिल और दिमाग को सुकून और खुशी से भर देते हैं। इसी सोच के साथ, शहर के संगीतप्रमियों की संस्था "सुरों की मंडली" ने 7 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव कमेटी बनाई है।
संस्था के संस्थापक और संरक्षक मुकेश माधवानी ने बताया कि कमेटी में वीनू वैष्णव (प्रोग्राम संयोजक - प्रबंधन), कैलाश केवलिया (प्रोग्राम संयोजक - तकनीकी), चंद्र प्रकाश गंधर्व, निखिल माहेश्वरी, गोपाल गोठवाल, डॉ. अनीता सिंघी और बृजेश कुमार मिश्रा को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कमेटी "साल भर सुरों की सरिता बहाने" के लिए काम करेगी। साथ ही शहर की प्रतिभाओं को संगीत से जोड़ने, उन्हें मंच प्रदान करने, नए आयोजन आदि को लेकर भी कमेटी काम करेगी। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य संगीत के जरिए लोगों को जोड़ना और उन्हें तनावमुक्त जीवन का अनुभव कराना है। सुरों की मंडली उदयपुर वासियों को सालभर संगीत और कला से जोड़े रखेगी, इसके लिए कमेटी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि 2025 में गणतंत्र दिवस, होली, राजस्थान दिवस, विश्व संगीत दिवस, स्वतंत्रता दिवस और दीपावली जैसे त्योहारों पर मंडली अपनी प्रस्तुतियां देंगी, जिसकी रूपरेखा भी कमेटी तय करेगी। साथ ही, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले, महेंद्र कपूर, मुकेश, मन्ना डे, किशोर कुमार जैसे महान गायकों के जन्मदिन और जयंती पर भी मंडली द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।