GMCH STORIES

प्रीत अजमेर: 'अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ'

( Read 9443 Times)

07 Jan 25
Share |
Print This Page

प्रीत अजमेर: 'अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ'

वीडियो सॉन्ग 'जिक्र तेरा' में अपनी आवाज और अभिनय से प्रीत अजमेर ने अपनी गायन और अभिनय प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंजाब की रहने वाली प्रीत ने बचपन से ही फिल्मों में अभिनय का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गईं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की और ज्वेलरी, साड़ी, कॉस्मेटिक जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया।

प्रीत को कुकिंग, हिल स्टेशन पर ट्रैवलिंग और लेखन का शौक है। वह म्यूजिक क्रिएट करना और शायरी लिखना भी जानती हैं। फिलहाल प्रीत एड फिल्मों में व्यस्त हैं और जल्द ही वेबसीरीज, शॉर्ट मूवी और फिल्मों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह पर्दे पर किस तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है। मैं पर्दे पर हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।" उन्हें ऐसी भूमिकाएं अधिक पसंद हैं, जो महिलाओं की सशक्त छवि प्रस्तुत करें।

प्रीत, एकता कपूर के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं। उनकी पसंदीदा अभिनेत्री रेखा हैं, और 'चक दे इंडिया' व 'भाग मिल्खा भाग' उनकी प्रिय फिल्में हैं। प्रीत मानती हैं कि हर स्त्री को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उनका कहना है, "अपनी जिंदगी दूसरों पर निर्भर रहकर मत बिताइए, वरना आपका आत्मसम्मान बिखर जाएगा। खुद का सम्मान और पहचान बनाएं।"

प्रीत का मानना है कि एक नारी केवल कोमलांगी नहीं होती, वह दुर्गा और काली का रूप भी धारण कर सकती है। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलना सीखें और अपनी शक्ति को पहचानें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like