फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म प्यार और उसकी उलझनों की कहानी है, जिसमें मस्ती और हंसी का तड़का भी है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनने वाली है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'लवयापा' को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने एक मॉडर्न रोमांस को बड़े ही कलात्मक ढंग से स्क्रीन पर उतारा है। यह फिल्म प्यार के हर पहलू को सेलिब्रेट करती है और हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी, बेहतरीन परफॉर्मेंस, मजेदार म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से भरपूर है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय