जयपुर | जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के सत्रहवें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची शनिवार को जारी की गई। 17 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इस फिल्म महोत्सव में 88 देशों से प्राप्त 2408 फिल्मों में से 71 देशों की 57 भाषाओं की कुल 271 फिल्में नामांकित की गई हैं। इनमें 156 भारतीय और 115 विदेशी फिल्में शामिल हैं।
पहली सूची में 170 फिल्में, दूसरी सूची में 42 फिल्में और शनिवार को जारी तीसरी सूची में 59 फिल्में सम्मिलित की गई हैं।
गौरतलब है कि नामांकित फिल्मों में लगभग 100 फीचर फिल्में शामिल हैं, जो फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को देखने को मिलेंगी। सभी फिल्में प्रतियोगिता में हैं, जो दर्शकों को सिनेमा की विविधता और गहराई से परिचित कराएंगी।
तीसरी सूची के साथ ही फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों का स्क्रीनिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फिल्मों की स्क्रीनिंग 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगी।
फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस साल कई फीचर फिल्मों के वर्ल्ड और इंडियन प्रीमियर होंगे। इन फिल्मों का पहला प्रदर्शन जिफ के दौरान जयपुर में होगा, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा।
इस बार फीचर फिक्शन फिल्मों की संख्या सबसे अधिक है। लगभग 75 फीचर फिक्शन फिल्में नामांकित की गई हैं, जो दुनिया भर के किसी भी फिल्म फेस्टिवल से अधिक है। इसके अलावा, 22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मों के साथ कुल 119 शॉर्ट फिल्में भी शामिल की गई हैं। साथ ही, वेब सीरीज, एनीमेशन और मोबाइल फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
इन 271 फिल्मों का निर्माण लगभग 3500 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है, और इनकी कुल अवधि 208 घंटे है।
फेस्टिवल में नामांकित स्क्रीनप्ले भी जारी किए गए हैं। कुल 6 देशों के 33 स्क्रीनप्ले नामांकित हुए हैं, जिनमें भारत से 14 और विदेशों से 19 स्क्रीनप्ले शामिल हैं।
विभिन्न विषयों पर आधारित फिल्मों के प्रमुख पहलू हैं - अपराध, ड्रामा, रहस्य, एक्शन और थ्रिलर; पारिवारिक, सामाजिक, व्यंग्यात्मक और प्रेरणादायक कहानियाँ; हॉरर, डरावनी और मनोवैज्ञानिक विषय; रोमांस, प्रेम और परिपक्वता की कहानियाँ; साथ ही बच्चों की शैक्षणिक कहानियाँ। कॉमेडी में डार्क, ब्लैक और अतियथार्थवादी हास्य शामिल है, जबकि ड्रामा सामाजिक, पर्यावरणीय, अवंत-गार्डे और कथात्मक आयामों को प्रस्तुत करता है। फैंटेसी, साइंस-फिक्शन, मैजिक रियलिज्म और क्रिश्चियन फैंटेसी कल्पना को समृद्ध करते हैं, वहीं जीवनी, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित विषय भी प्रमुख हैं। वृत्तचित्र में वेरिटे, एक्सपोज़िटरी, पार्टिसिपेटरी और शॉर्ट जैसे शैलियों को शामिल किया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण, LGBTQ, क्वीर और नारीवादी दृष्टिकोण के विषय अपनी छाप छोड़ते हैं, जबकि काव्यात्मक, आध्यात्मिक और धार्मिक विचार भी सम्मिलित हैं। साहसिक, रहस्य, एक्शन और सस्पेंस उत्साह बढ़ाते हैं, जबकि व्यंग्य, राजनीतिक ड्रामा और सामाजिक-राजनीतिक विषय प्रेरणा प्रदान करते हैं। कला, इतिहास, संस्कृति, प्रवास, संगीत, नृत्य, लोक कला, ब्लूज़, अमेरिकाना, प्रेरणादायक कहानियाँ, अनोखे संघर्ष, वीडियो और मीडिया कला, प्रायोगिक एनीमेशन और वेब सीरीज इन फिल्मों की विविधता और गहराई को और बढ़ाते हैं।
फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, INOX GT सेंट्रल, जयपुर की पाँच स्क्रीन, सिनेमा ऑन व्हील्स की दो स्क्रीन और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में किया जाएगा।