मुंबई,16 दिसंबर 2012 की वो घटना जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था, अब फिल्म ‘दिल्ली बस’ के जरिए फिर से सामने आ रही है। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म 6 साल तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही, लेकिन अब इसे पास कर दिया गया है।
निर्भया कांड की याद दिलाता है ट्रेलर
1 मिनट 43 सेकंड का ट्रेलर 2012 की उस विभत्स घटना की याद दिलाता है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे रात में एक कपल की बाइक खराब हो जाती है और उन्हें एक बस में लिफ्ट मिलती है। बस में पहले से मौजूद छह लोग युवती को देखकर बेकाबू हो जाते हैं और वह दिल दहला देने वाली घटना होती है।
फिल्म का उद्देश्य और संदेश
फिल्म के डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा, “यह फिल्म निर्भया को श्रद्धांजलि है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके जरिए हम समाज में बदलाव लाना चाहते हैं और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को उजागर करना चाहते हैं।”
सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर ताहिर कमाल खान ने बताया कि कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा, “इस फिल्म को सच्चाई के साथ दिखाने के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी। आखिरकार 6 साल बाद इसे मंजूरी मिली।”
फिल्म की कास्ट और रिलीज़ डेट
शरीक मिन्हाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीलिमा आजमी, ताहिर कमाल खान, अंजन श्रीवास्तव, दिव्या सिंह, जावेद हैदर, शीश खान और विक्की आहूजा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्माता विपुल शाह और सह-निर्माता तारिक खान हैं।
‘दिल्ली बस’ 29 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।